डेस्क:बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े प्रधान पति व शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया, प्रधान पति को गोली लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर दशा में रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत कटरा बाजार के पास दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने प्रधान पति शिक्षक को विद्यालय से घर जाते समय गोली मारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।
अंतू थाना क्षेत्र के कोल बजर डीह गांव के रहने वाले बसंत सिंह की पत्नी अनीता सिंह गांव की प्रधान है। वहीं बसंत सिंह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटक मानपुर में बतौर अध्यापक तैनात हैं। सोमवार के सुबह वह घर से विद्यालय आए थे, विद्यालय से अपने निजी कार्य के लिए वापस घर जा रहे थे, इसी दौरान कटरा बाजार के पास बाइक सवार बदमाशों ने अध्यापक को गोली मार दी। बताया जाता है कि अध्यापक के पेट और घुटने में गोली लगी हैं। गोली चलते ही आसपास में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अध्यापक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।बताया जाता है कि एक गोली अध्यापक के पेट को छूते हुए निकल गई, वही दूसरी गोली घुटने में लग गई है एक गोली हाथ में भी लगी है।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि अंतू थाना क्षेत्र में एक शिक्षक को गोली लगी है, इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ