पं श्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के होलापुर काजी गांव में एतिहासिक सैय्यद मीर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्स का 76 वां उर्स की तैयारी पूरी हो चुकी है। तीन दिवसीय इस उर्स मे दिल्ली अलीगढ़ बरेली के कव्वाल अपना जलवा बिखेरेंगे। जानकारी उर्स कमेटी के सचिव इलियास अहमद सिद्दीकी ने दी।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के होलापुर काजी गांव मे ऎतिहासिक 76साल पुराना उर्स की सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है इस उर्स मे हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न स्थानों के कव्वाल अपनी कव्वाली का जलवा दिखाएंगे उर्स को सफल बनाने मे उर्स कमेटी की एक बैठक गांव के प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन सहीत अध्यक्ष मुनीर अहमद सहित कमेटी के सदस्यों ने सैय्याद मीर अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के प्रांगण मे किया गया इस मौके पर जानकारी सचिव इलियास अहमद सिद्दीकी ने दी बैठक मे उर्स को सफल बनाने की सभी तैयारियां पुरी कर लोगों को अहम जिम्मेदारी भी सौप दिया गया है बैठक मे अवैश खान शमसुल हक कमाल अहमद सिद्दीकी अतहर खान अयाज खान गुड्डू हकीम सहित उर्स कमेटी के तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ