Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर के अमृत सरोवरों में सूख गया पानी,पशु पक्षियों की दिक्कतें बढ़ी



एपीओ ने सचिवों को सरोवरों में पानी भरवाने के दिये निर्देश

कमलेश

खमरिया खीरी:भीषण तपनता के बीच ईसानगर क्षेत्र के अधिकतर अमृत सरोवरों में पानी समाप्त हो चुका है जिसकी वजह से पशु पक्षियों की दिक्कतें भी बढ़ गई है। वही पशु पक्षियों को ध्यान में रखते हुए एपीओ ने ग्राम सचिवों को आदेश देकर तत्काल पम्पसेट से पानी भरवाने के आदेश दिए है। यही नहीं आदेशो के बाद उसकी जांच की कमान स्वयं अपने हाथों में ले लापरवाही बरतने वालो पर विभागीय कार्रवाई के भी बात कही है। अब देखना यह होगा कि ग्राम पंचायत सचिव दिए गए आदेशो का किस तरह से पालन करते है। 

ईसानगर क्षेत्र के अधिकतर अमृत सरोवरों का पानी भीषण तपनता में सूख चुका है या कुछ में समाप्त होने की कगार पर है। जिसकी वजह से पशु पक्षियों के साथ साथ आमजन की भी दिक्कतें बढ़ गई है। पानी की तलाश में सरोवरों में पहुचने वाले पशु पक्षी मायूस होकर इधर उधर प्यास बुझाने के लिए बेहाल हो रहे है पर जिम्मेदारों द्वारा समय रहते इसका ध्यान न देना पशु पक्षियों को भारी पड़ पड़ने लगा है।

एपीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारियों को व्यवस्था करने के दिये निर्देश

ईसानगर में मौजूद अमृत सरोवरों में पानी की स्थिति जानने के लिए जैसे ही ऊपर से जानकारी मांगी गई तो ब्लॉक के जिम्मेदार भी एक्शन में आ गए जिन्होंने आनन फानन में ग्राम सचिवों को सरोवरों में फ़िलहाल टियूबल से पानी भरवाने के लिए निर्देश दिए है। इस बाबत ईसानगर एपीओ सत्यम शुक्ल ने बताया कि मेरी जानकारी के अनुसार ब्लॉक में 14 अमृत सरोवर है,जिन सरोवरों में पानी नहीं है उनमें ट्यूबल से पानी भरवाने के लिए ग्राम सचिवों को आदेश दिए गए है।जिसकी जांच वह स्वयं करेंगे उसके बाद ही स्पष्ट रूप से जानकारी दे पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे