डेस्क:युवक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली। घर से खाना बनाकर मां लेकर पहुंची तो बेटे को फांसी के फंदे से लटकता देखकर पांव तले जमीन खिसक गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए रवाना कर दिया। युवक ने लिखा कि मैं रोज-रोज मरने से अच्छा एक रोज ही मर जाऊं।
दरअसल युवक के प्रेमिका की हाल ही में सगाई हो गई थी प्रेमिका के सगाई के बाद युवक परेशान रहने लगा और सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद अंतर्गत टंडवा सैफुद्दीनपुर के बासुपार का रहने वाला 35 वर्षीय पिंटू पुत्र चंद्र शेखर इलेक्ट्रिक का काम करता था। दुकान के पास एक लड़की से उसका वर्षों पुराना प्रेम संबंध था।
सगाई तोड़ने का दबाव
युवक ने उसे लड़की से हाल ही में हुई उसकी सगाई को तोड़ने के लिए फोन करके कहा लेकिन लड़की ने सगाई तोड़ने से मना कर दिया। युवक बार-बार फोन करके सगाई तोड़ने का दबाव बनाता रहा लेकिन वह नहीं मानी। कहा कि मैं तुमसे शादी नही करूंगी, मेरे लिए काबिल नहीं हो। यह बात उसके मन को ठेस पहुंचा गई। प्रेमिका के बात से नाराज युवक ने सोमवार सुबह पांच बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें आजाद नगर में बन रहे हाजी नसीम के मकान की देखभाल करने के लिए युवक वही रहता था, सोमवार के दोपहर उसकी मां भोजन लेकर पहुंची तो गेट बंद मिला। आसपास के लोगों के सहयोग से गेट खोला गया। अंदर कमरे में युवक का लटकता शव मिला। सूचना मिलते ही जीयनपुर पुलिस ने मौके का जायजा लिया।
सुसाइड पोस्ट
युवक ने आत्महत्या से पहले लिखे गए पोस्ट में कहा कि
मैं एक महीने से (प्रेमिका का नाम) के लिए बहुत परेशान हूं। इसी कारण से अपनी दुकान नही खोल रहा हूं,अपने घर नहीं जा रहा हूं और खाना नही खा रहा हूं। जब से (प्रेमिका का नाम) सगाई कर के आई हैं, मैं प्रतिदिन रो-रोकर सोता हूं, जिसके कारण से रोज थोड़ा थोड़ा करके मरता हूं। कल शाम को (प्रेमिका का नाम) के घर उससे मिलने गया था,घर में उसकी मौसी नहीं थी,तब मैं (प्रेमिका का नाम) पकड़ कर बहुत रोया। रोते हुए उससे कहा कि अब मैं अब रोज थोड़ा थोड़ा नहीं मरूंगा। मैं आज रात को पूरा पूरा मर जाऊंगा, आगे लिखा कि यदि मरूंगा मैं तो, मेरे पीछे मेरी मां, बाप, भाई और बहन पांच लोग मरेंगे। मुझसे शादी करके तुम पांच लोगों को बचा लो।
पोस्ट में गंभीर आरोप
आगे लिखा कि (प्रेमिका का नाम) ने मेरी बात नहीं मानी।उसने अपने पापा के पास फोन कर दिया और मुझसे कहने लगी कि यहीं पर सोए हैं, मरने को बोल रहे हैं।तब उसका मोबाइल हेंड फ्री था। तब (प्रेमिका का नाम) के पापा ने मुझको बहुत गाली दी। वे फोन में पुलिस को बुलाने को बोल रहे थे। मैं पुलिस के डर के कारण प्रेमिका के घर से कल शाम को 7 बजे पीछे के दरवाजे से गया। मोबाइल बंद था। रात में मुझको नींद नहीं आ रही थीं। मैं जब जब अपना मोबाइल खोलता था,उसके मौसा, मौसी का फोन आता था। रात भर सब मुझको परेशान करते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ