Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज: गेहूं की बोरी गिरने से रीढ़ की हड्डी टूटी, इलाज के दौरान हुई मौत।



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र  के तुलसीपुर माझा गांव निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। गेहूं की बोरी गिरने से उसके रीढ़ की हड्डी टूट गयी थी।

तुलसीपुर माझा के मजरे पूरे राम प्रसाद निवासी बुधराम ने बताया कि उनका  बेटा विवेक उर्फ राजू उम्र 22 वर्ष  बुधवार को गेहूं की बोरी घर के बाहर से अंदर ले जा रहा था अचानक वह फिसलकर गिर गया और बोरी गर्दन पर गिर गयी। जिससे रीढ़ की हड्डी टूट गयी। परिवार के लोग इलाज के लिए उसे कस्बे के निजी अस्पताल ले गए जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे अयोध्या रेफर कर दिया। अयोध्या से भी चिकित्सक ने युवक को लखनऊ रेफर कर दिया । लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह युवक की मौत हो गयी। मृतक तीन भाइयों में मझला पुत्र था । मृतक कस्बे के गाँधी विद्यालय इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था और नेशनल कैडेट कोर का कैडेट था। युवक की असमय मौत से घर में कोहराम मच गया। वहीं जानकारी मिलने पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढाढ़स बँधाया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे