वीडियो
डेस्क:पुलिस को सांड ने खदेड़ लिया, इसके बाद सिपाही ने सांड से बचाव के लिए डंडा उठा कर उसको डराने की कोशिश की, लेकिन सांड को पुलिस के डंडे से कतई डर नहीं लगा। पुलिसकर्मी सांड से बचने के लिए कभी इधर कभी उधर भाग कर खुद को बचाता नजर आया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लोग जमकर देख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर 56 सेकेंड का वायरल हो रहा है, वीडियो उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है। जिसे x मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग लोगों के द्वारा शेयर किया जा रहा है। जहां लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
वीडियो दृश्य
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को देखा जाए तो एक अपाचे मोटरसाइकिल के आगे, हाथ में डंडा लिए हुए पुलिसकर्मी खड़ा हुआ है। जो सांड से अपना बचाव करने के लिए सांड के ऊपर डंडे से प्रहार कर रहा है। वही सिपाही के बचाव के लिए काले रंग का शर्ट पहनकर एक युवक भी आता है, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दूसरा युवक बाइक लेकर मौके तक आता है, लेकिन स्थिति का आकलन करके वह दाहिनी तरफ बाइक को घुमाते हुए उल्टे दिशा में लौट पड़ता है। थोड़ा रुक कर सांड सिपाही के ऊपर फिर से हमला कर देता है, तब सिपाही अपने बचाव के लिए एक खंभे की आड़ में छुपने की कोशिश करता है, लेकिन खंभा छुपने के लिए पर्याप्त नहीं होता है। इसी दौरान एक अन्य युवक हाथ में डंडा लेकर सिपाही की मदद में आ जाता है, जिसे सांड हमला कर खदेड़ देता है। इस दौरान सांड से सिपाही को बचाने के लिए आया हुआ युवक, सांड के खदेड़ने से उल्टे पांव पीछे दौड़ता है, तभी उसी मार्ग से जा रहे बाइक सवार से टकरा जाता है, हालांकि बाइक सवार मौके की नजाकत को देखते हुए तुरंत गाड़ी में ब्रेक लगा लेता है लेकिन, हाथ में डंडा लिए हुआ युवक गिर पड़ता है। सिपाही से लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद सांड बैठकर कुछ पल आराम करता है, लेकिन अगले ही पल सिपाही लाठी लेकर सांड पर हमला करते हुए दिखाई पड़ता है। फिलहाल मौके पर वीडियो बना रहे लोग सांड पर हमला करने वाले लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ