जानिए क्या बोली श्रेया वर्मा
गोंडा: गोंडा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व गोंडा नगर के दुख हरण नाथ मंदिर और मां काली भवानी मंदिर में मत्था टेक कर भगवान भोलेनाथ और मां काली भवानी का आशीर्वाद लिया। इसके बाद समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने गोंडा लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बता दे की गोंडा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री पर विश्वास जताते हुए बतौर प्रत्याशी गोंडा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। गोंडा संसदीय सीट से वर्ष 2009 में स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा सांसद रह चुके हैं। अपने बाबा के संसदीय सीट से श्रेया वर्मा चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने में जुटी हुई है। यहां उन्हें गोंडा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दो बार सांसद रह चुके कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया से मुकाबला करना है।
श्रेया ने समर्थकों के साथ किया नामांकन
बुधवार को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा पार्टी के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला, गोंडा सदर विधानसभा से प्रत्याशी रहे सूरज सिंह के साथ के साथ बुधवार के दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर, जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के समक्ष प्रस्तुत होकर दो सेट नामांकन पत्र जमा किया।
बीजेपी प्रत्याशी का हो चुका नामांकन
बता दे कि गोंडा के सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया लगातार दो बार सांसद रहने के बाद तीसरी बार गोंडा से चुनावी मैदान में डटे है।
निर्दलीय प्रत्याशी
गोंडा संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन के लिए एक सेट नामांकन पत्र खरीदा है। मिली जानकारी के अनुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के बिसवां दामोदर गांव निवासी राजकुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र खरीदा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ