गोंडा:देर रात इलाज के दौरान मरीज की मौत हो जाने के उपरांत तिमादारों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कांटा। हंगामा का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
दरअसल गोंडा जनपद के नगर कोतवाली में संचालित प्रतिष्ठित अस्पताल एससीपीएम का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल के कर्मी और तीमारदारों के बीच मारपीट व गाली गलौज हो रही है।
बताया जाता है कि जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भभुआ चौकी क्षेत्र के ढूंदा गांव निवासी ओमप्रकाश दुबे की गर्मी के कारण से तबीयत खराब हो गई थी। बताया जाता है कि गर्मी लगने से ओमप्रकाश को लगातार उल्टी दस्त होने से स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों ने उन्हें जिला मुख्यालय स्थित एससीपीएम अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात में इलाज के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो जाने से घर वालों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल कर्मियों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया।
वहीं मृतक की मां का आरोप है कि तबीयत खराब होने पर बेटे को एससीपीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व कर्मचारियों ने गंभीरता पूर्वक देखभाल करते हुए इलाज किया होता तो बेटे की मौत नहीं होती। बेटे के मौत के बाद जब अस्पताल के डॉक्टर ओएन पांडे से शिकायत करने के लिए जा रहे थे तो मुख्य द्वार पर खड़े कर्मचारियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया।
वायरल वीडियोगोंडा के एससीपीएम अस्पताल में हंगामा: मरीज के मौत के बाद परिजनों में लगाया लापरवाही का आरोप https://t.co/FqRNfO65WC
— crime junction (@crimejunction) May 31, 2024
वीडियो वायरल
इंटरनेट पर वायरल 30 सेकंड के वीडियो में एससीपीएम अस्पताल के कर्मचारी दबंगई पूर्वक मृतक के परिजनों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी मृतक के परिजनों को अभद्रता पूर्वक गालियां भी दे रहे हैं। इस दौरान अस्पताल में मौजूद तमाम मरीज के तीमारदार, व परिवार वाले मौजूद है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं, लेकिन अस्पताल के कर्मचारी महिलाओं के सामने भी अश्लील गालियों का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं।
फिलहाल इस बाबत पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किसी पक्ष के द्वारा शिकायती पत्र नहीं दिया गया है, शिकायती पत्र मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ