वायरल वीडियो
डेस्क:बाइक लेकर स्टंट करने का जुनून आज के युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है, कभी वह रील बनाने के लिए स्टंट करते हैं तो, कभी शौक में स्टंट करते हैं। स्टंट करने के दौरान अपनी ही नहीं, सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों के लिए भी आफत बन जाते हैं। हाईवे पर स्टंट करने का एक रोमांटिक मामला सामने आया है। जिसमें बाइक सवार युवक अपने मंगेतर को बाइक की टंकी पर उल्टा बैठा कर बाइक चला रहा था। उसके पीछे से निकल रही पुलिस अधीक्षक के की गाड़ी में बैठे पुलिस कर्मियों ने उसका वीडियो शूट किया। इसके बाद उसे पकड़ कर उसके खिलाफ मोटर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
दरअसल यह रोमांटिक मामला छत्तीसगढ़ के जयपुर में देखने को मिला है। जहां मंगेतर को इंप्रेस करने के लिए बाइक सवार युवक विनय को हाईवे पर पुलिस अधीक्षक ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बाइक की टंकी पर मंगेतर को उल्टा बैठाकर युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। जब युवक मंगेतर को बाइक की टंकी पर उल्टा बैठा कर अपनी व मंगेतर की जान की परवाह किए बिना बाइक ड्राइव कर रहा था, तभी उसके रोमांटिक ड्राइविंग के दौरान एसपी ने उसका पीछा कर पकड़ लिया।
बताया जाता है कि शनिवार के दोपहर जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह क्षेत्र के कुनकुरी गए थे, जहां से वापस लौट के दौरान नेशनल हाईवे 43 पर विनय अपने 18 वर्ष की मंगेतर सुहानी को बाइक के टंकी पर उल्टा बैठा कर जानलेवा स्टंट करते हुए जा रहा था। इसी दरमियान पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह पीछे से आ गए, पुलिस की गाड़ी देख बाइक सवार और तेजी से बाइक को चलाने लगा, तब पुलिस टीम ने चलती बाइक पर उसका वीडियो बनाया, और कुछ दूर चलकर उसे रोका और कड़ी फटकार लगाते हुए चालान कर दिया।
स्टंट करने वालों को एसपी का संदेश
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस बाबत हाईवे से ही एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा कि कुनकुरी से जयपुर आते समय हमने देखा कि एक प्रेमी युगल खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। हम लोगों ने आगे जाकर इसे रोका। उससे पूछताछ किया जिससे ज्ञात हुआ कि यह सिमडेगा से मयाली घूमने के लिए आया हुआ था, उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने सभी को मैसेज देते हुए कहा कि अपने बच्चों को इस तरीके से स्टंट करने से रोके। बच्चों को भी यह मैसेज दिया जा रहा है इस तरह से स्टंट करेंगे तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ