रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:भाजपा नेता के घर में अजगर निकलने से हड़कंप
गोंडा: बीती रात भाजपा नेता के घर में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर निकालने की सूचना उन्होंने डायल 112 को फोन के जरिए देने के बाद उन्हें आश्वासन का झुनझुना थमा दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार के देर रात तरबगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में रहने वाले भाजपा नेता घनश्याम जायसवाल के घर में अजगर सांप निकल आया। रात के 11 बजे घर के अंदर अजगर सांप निकलने से परिवार में हड़कंप मच गया। भाजपा नेता ने मामले से डायल 112 को अवगत करवाया, जिसमें डायल 112 टीम के द्वारा भाजपा नेता को इवेंट नंबर P26052452029 उपलब्ध करवाते हुए कहां गया कि आप निश्चिंत रहें, आपकी मदद के लिए डायल 112 की टीम आपकी सहायता के लिए जल्द ही उपलब्ध होगी। घंटों इंतजार के बाद भी भाजपा नेता की मदद के लिए डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची। उधर अजगर भी देखे गए स्थान से भागने लगा। अजगर के अपने स्थान से हटने से पूरी रात अजगर के खौफ की आशंका थी। तब भाजपा नेता ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को बोरी में भरने का प्रयास किया, जिसमे वे कामयाब भी हो गए। रात में भाजपा नेता ने वन विभाग के रेंज कार्यालय परसदा खतरनाक फॉरेस्टर के मोबाइल पर सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रात में ही मौके पर पहुंचे वन कर्मी अजगर को लेकर चले गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ