डेस्क:प्रेमी को आशंका हुआ कि उसकी नाबालिक प्रमिला दोहरा मोहब्बत करती है, इसी शक में उसने नाबालिक प्रेमिका की गला दबाकर उसके ही घर में हत्या कर दी थी। इसके बाद प्रेमिका के शव को सोने के मुद्रा में लेटा दिया था। आरोपी प्रेमी के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में एक किशोरी का उसके घर में शव मिला। 13 अप्रैल को उनके परिजनों ने शव को दफना दिया, लेकिन उन्हें इस दौरान कुछ ऐसे साक्ष्य मिले जिससे उन्होंने किशोरी की हत्या होने की आशंका जताते हुए पुलिस में गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए क्षेत्र में तैनात एक सिपाही सहित चार लोगों को नामजद किया। मामले की जांच के दौरान पुलिस के हाथ ऐसे साक्ष्य लगे जिससे पूरे मामले में नया मोड़ आ गया। किशोरी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत पत्र
दरअसल जहानाबाद क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने मृतक किशोरी की मां ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा था कि वह अपने पति के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के ईंट भट्टे पर मेहनत मजदूरी करती है। उसकी 16 वर्षीय पुत्री गांव में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके पुत्री की दो सहेली जहानाबाद थाना अंतर्गत परेवा वैश्य चौकी पर ड्यूटी करने वाले सिपाही राजकुमार से फोन पर बात किया करती थी। इस मामले में गांव का रहने वाला साहिम उनकी मदद करता था। आरोप लगाया था कि 13 अप्रैल की रात चौकी पर तैनात सिपाही राजकुमार और साहिम ने गांव की दो सहेलियों के सहयोग से उसके पुत्री की हत्या कर दी। इसके बाद घर पर मौजूद दादा-दादी को समझा बुझा कर शव को दफन करवा दिया। शिकायत पत्र को संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए शव को कब्र से खोद कर पोस्टमार्टम करवाया गया।
मोबाइल में मिले अश्लील फोटो
मृतका के मोबाइल में सहेली और सिपाही का अश्लील फोटो व वीडियो मिलने के बाद परिजनों को उनके ऊपर हत्या की आशंका हुई थी।
प्रेमी गिरफ्तार
मामले में जांच करते हुए पुलिस ने गांव के रहने वाले साहिम को प्रथम दृष्टया दोषी पाने के बाद उसे गिरफ्तार करके किशोरी के हत्या का खुलासा कर दिया।
प्रेमी ने क्यों की हत्या
गिरफ्तार युवक ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि गांव की रहने वाली किशोरी से उसका बीते 4 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, ईद के दूसरे रात 11:00 बजे प्रियसी ने मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन वह प्रियसी के बताएं समय से पहले ही पहुंच गया था। प्रियसी के कमरे में पहुंचते ही उसके कमरे से दो लड़के निकल कर भागे, तब प्रेमी ने उनका पीछा किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण से वह दोनों भागने में सफल रहे। दोनों लड़कों के बारे में प्रेमिका से पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया जिससे गुस्सा आ गया, प्रेमी को लगा कि उसकी प्रेमिका क्रॉस लव करती है, जिससे उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ