डेस्क:मायके में हुई मोहब्बत को प्रेमिका भूला नहीं पाई, शादी के बाद वह ससुराल से भाग कर अपने प्रेमी के पास चली गई। जहां से परिजन उसे वापस ले आए और ससुराल भेज दिया। शादी के महज 3 माह बाद प्रेमी प्रेमिका ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ट्रेन के चपेट में आते ही दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए।। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद अंतर्गत शहर कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी प्रेमिका का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जाता है कि प्रेमी और प्रेमिका के संबंधों को जानते हुए भी प्रेमिका के परिजनों ने उसका विवाह अलग करवा दिया। लेकिन प्रेमी युगल का प्रेम प्रसंग जारी रहा। इसके बाद प्रेमी प्रेमिका घर से भाग कर सूरत चले गए।
दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी घरवालों को पहले से ही थी, बहन के गायब होने के बाद उसका भाई भी सूरत पहुंच गया। बहन को लाकर उसने ससुराल भेज दिया। प्रेमिका फिर ससुराल से भाग कर प्रेमी के पास पहुंच गई, लेकिन घर वालों ने फिर उसे पकड़ कर ससुराल भेज दिया।
ससुराल में हुआ विवाद
बताया जाता है कि बार-बार बहू के भागने से ससुराल में विवाद हो गया, 23 अप्रैल को प्रेमिका एक बार फिर अपने ससुराल से गायब हो गई, जिसकी खोजबीन की जा रही थी, इसी दौरान गायब होने के आठवें दिन बुधवार को दोनों का शहर कोतवाली के अवंती नगर रेलवे ट्रैक पर शव पाया गया।
3 माह पहले हुई थी शादी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 के 21 जनवरी को अर्चना का विवाह हुआ था। वही प्रेमी रामस्वरूप पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था, पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने के बाद वह रोजी रोजगार के लिए सूरत चला गया था।
3 वर्ष पुरानी मोहब्बत
बताया जाता है कि अर्चना और रामस्वरूप का बीते 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे पड़ोस गांव के रहने वाले थे। दोनों के सजातीय होने के बावजूद घर वाले विवाह करने को तैयार नहीं थे। इसके बाद दोनों ने खौफनाक कदम उठा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ