डेस्क:मां पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद सुसाइड करने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत नया मोड़ आ गया है। जिससे मामले में चश्मदीद बन रहे भाई की भूमिका संदिग्ध घेरे में आ गई है।
बता दे की शनिवार के तड़के उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद अंतर्गत रामपुर मथुरा के पल्हापुर गांव में हुए हत्याकांड के बाबत कहानी सामने आई थी कि मृतक एक नशेड़ी किस्म का था, जिसने अपनी मां पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। इस दौरान मामले में चश्मदीद बने उसके भाई ने बताया था कि गोली चलने की आवाज सुनने के बाद वह अपने कमरे से बाहर निकला तब उसके भाई ने उसे दौड़ा लिया। और उसने अपनी जान बचाने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के भाई की पूरी कहानी झूठी साबित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक को दो गोली लगी हुई है। ऐसे में प्रश्न यह उठ गया कि सिर में एक गोली लगने के बाद नाकाम हुए व्यक्त ने अपने सिर में दूसरी गोली कैसे चला ली! जिससे मामले में पुलिस के जांच की सुई सीधा भाई के तरफ पहुंच गई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के मामले में भाई ने ही अपने भाई, मां, भाभी और तीन भतीजे की निर्मम हत्या कर दी है।
ऐसी स्थिति में स्पष्ट होता है कि मृतक अनुराग सिंह ने अपने पत्नी मां और बच्चों का कत्ल नहीं किया बल्कि अनुराग के बड़े भाई ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
परिवार को भेजा ससुराल
मामला पूरी तरह से सुनियोजित लगता है, घटना से पहले अनुराग के भाई अजीत ने अपनी पत्नी और बच्चों को अपने ससुराल भेज दिया था। इसके बाद मामले का सारा आरोप अनुराग के सिर लाद दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है, मृतक अनुराग के भाई अजीत से पूछताछ जारी है, पुलिस मामले का कभी भी पर्दाफाश कर सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ