वीडियो
नगर अध्यक्ष समेत उसके गुर्गों पर दर्ज हुआ मुक़दमा,जिले भर के पत्रकारों में नाराजगी व्याप्त
कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद की तहसील पलिया में एक बस में भाजपा नगर अध्यक्ष व गुर्गों द्वारा यात्रियों से की गई जमकर मारपीट का वायरल हुए वीडियो की खबर न्यूज़18 चैलन के पत्रकार द्वारा पब्लिश करते ही नगर अध्यक्ष समेत उसके गुर्गों ने बीती रात फ़ोन पर पत्रकार को गालियों से नवाजते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। जिसको लेकर पूरे जनपद के पत्रकारों में उबाल आ गया। जो जहां था वही से विरोध प्रकट कर नगर अध्यक्ष समेत उनके गुर्गो पर कठोर कार्रवाई की मांग करने लगा। जिसको संज्ञान में लेते हुए पत्रकार की तहरीर पर थाना प्रभारी पलिया ने नगर अध्यक्ष समेत उसके गुर्गो पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है,वही पत्रकार के साथ हुई घटना को लेकर पूरे जनपद के पत्रकारों में नाराजगी व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार रविवार को पलिया में भाजपा नगर अध्यक्ष उदयबीर सिंह अपने साथियों के द्वारा एक बस में कुछ यात्रियों से की गई मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। जिसको लेकर एक न्यूज के संवाददाता ने उसको लेकर खबर चला दी। जिससे खुन्नस खाये नगर अध्यक्ष समेत उसके गुर्गो ने देर रात पत्रकार मनोज शर्मा को फ़ोन कर गंदी गंदी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दे दी। जिसकी जानकारी होते ही पूरे जनपद के पत्रकारों ने नगर अध्यक्ष व उनके गुर्गो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने सोमवार सोमवार को पत्रकार मनोज शर्मा से मिले प्रार्थना पत्र के आधार पर भाजपा नगर अध्यक्ष उदयबीर सिंह व उसके दो गुर्गे उत्तम राजपूत एवं नीलेश गुप्ता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वही पत्रकार को दी गई धमकी को लेकर जनपद के पत्रकारों ने अलग अलग स्थानों पर एकत्रित होकर नगर अध्यक्ष समेत उसके गुर्गो के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस अधीक्षक समेत राज्यपाल के नाम ज्ञापन देना शुरू कर दिया है। वही इस दौरान जनपद के पत्रकारों ने बताया कि जल्द ही नगर अध्यक्ष व उसके गुर्गो के खिलाफ कार्रवाई न हुई तो उसके खिलाफ आंदोलन भी शुरू किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ