Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कचेहरी में पत्नी ने पति का कॉलर पकड़ कर पीटा, जानिए क्या है पूरा मामला



डेस्क:पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद कितना गहरा गया कि मामला अदालत तक जा पहुंचा। अदालत में पत्नी ने पति को सबक सिखाने के लिए वादी और अधिवक्ताओं के बीच पीट दिया। हालांकि मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं, पुलिस और अन्य लोगों ने बीच बचाव कराया, लेकिन तब तक पत्नी ने पति का कॉलर पकड़ कर अपनी पूरी भड़ास निकाल ली। कचहरी में महिला के हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के जमुई जनपद के झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरण गांव के रहने वाले विकास कुमार का विवाह खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत टार्डी गांव की रहने वाली महिला से 7 साल पहले हुआ था। विवाह के लंबे समय बाद भी संतान उत्पन्न न होने के कारण दोनों के बीच विवाद होता रहता था। इसी मामले को लेकर हुए विवाद के बाद मामले में दोनों सोमवार को जमुई कचहरी पहुंचे थे जहां विवाहिता ने पति की पिटाई कर दी।

फिलहाल मामले में बताया जा रहा है कि विकास ने लंबे समय तक संतान उत्पन्न नहीं होने के बाद पत्नी का इलाज भी कराया। फिर भी उसे पिता बनने का सुख प्राप्त नहीं हुआ। इसके बाद युवक ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया।

पहली बीवी ने न्यायालय में लगाई गुहार

पति की दूसरी शादी से नाराज बीवी ने अदालत में दायर किया था। इसी मामले में दोनों अदालत में उपस्थित हुए थे। जहां पति को देखते ही पत्नी भड़क उठी, कचहरी परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया।

क्यों भड़की पत्नी

दरअसल, सोमवार को पति पत्नी अदालत में अपने मामले में सुनवाई को लेकर पहुंचे थे, मामला दर्ज होने के बाद पत्नी जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था। इसी मामले की  सुनवाई में अदालत में मौजूद पति को पहली पत्नी ने दूर से देख लिया, और वह वहां से पति के पास आ धमकी। इसके बाद पहली पत्नी का पति को रौद्र रूप देखने को मिल गया। 

पत्नी का आरोप

1 मिनट 28 सेकंड के वायरल वीडियो में युवक की पहली पत्नी इसका कारण पकड़कर पिटाई करते हुए कहती है कि जमीन बेचकर शादी किए थे। अगर जो बच्चा नहीं हुआ तो दूसरी शादी कैसे कर लिया।

पति देता रहा सफाई

हालांकि विकास अपनी पहली पत्नी को सफाई देता रहा कि उसने दूसरा विवाह नहीं किया है लेकिन यह झूठ था उसकी पहली पत्नी को उसके दूसरी शादी की पूरी जानकारी थी।

दस माह पहले की शादी

बताया जाता है कि विकास देवघर स्थित एक परचून की दुकान में मजदूरी करने का काम करता है, 10 माह पहले विकास में सीमा कुमारी नाम की एक लड़की से उसने विवाह किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे