बनारसी मौर्या/राकेश सागर
नवाबगंज (गोंडा)l लखनऊ के मोहनलाल गंज तहसील के निगोहा थानान्तर्गत राती गांव की रहने वाली युवती ने पनीर बिक्रेता पर खरीद फरोख्त दोरान दुकानदार पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी अनुसार सुसमिता चौहान पुत्री गुरू प्रसाद ने नवाबगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अयोध्या जनपद के नाका बाईपास पर कमरा लेकर रहती है। उसने नंदिनी नगर महाविद्यालय के पास पनीर बुक कराई थी। बीते मंगलवार की रात करीब 08:30 बजे वह पनीर लेने नंदनी नगर महाविद्यालय के पास दुकान पर आई थी। जब पीड़िता ने दुकान से पनीर ना पंहुचाने की शिकायत की तो दुकानदार रमाकांत यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी धुसवा दुल्लापुर थाना नवाबगंज ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मारा-पीटा इस मामले मे पीडिता ने थाने पर तहरीर दिया है ।इस घटना बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ