Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:घर के नौकरों ने करोड़ों का लगाया चूना: शादी की सालगिरह में शामिल होने गया था परिवार



गोंडा: घर में झाडू पोछा, साफ सफाई करने वाले तीन नौकरों ने मौका देखकर मालिक के तिजोरी को साफ कर करोड़ों का चूना लगा दिया। लौट कर घर आए मलिक ने घर का हालत देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में काम करने वाले नौकर करोड़ों की चपत लगाकर नौ दो ग्यारह हो गए थे। मामले में मालिक ने घर में काम करने वाले रसोईया सहित तीनों नौकरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। मामला पंजीकृत करने के बाद गोंडा पहुंची पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी व जेवर बरामद किया।

क्या है पूरा मामला 

गोंडा जनपद के कटरा बाजार अंतर्गत रहने वाले तीन युवक रोजी रोजगार के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे। काम के तलाश के दौरान उन्हें घर के अंदर झाड़ू पोछा साफ सफाई और रसोईया का काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद तीनों ने घर में काम करते हुए मलिक का विश्वास जीत लिया। मालिक अपनी पत्नी के साथ शादी का सालगिरह मनाने के लिए गोवा गया हुआ था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर से करोड़ों के संपत्ति पर हाथ साफ कर फरार हो गए थे।

महाराष्ट्र में दर्ज हुआ मुकदमा 

वेस्ट मुम्बई के खार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगीर अपार्टमेंट, 06 फ्लोर, 8वां रोड के रहने वाले साहिल अनील गोयल ने खर पुलिस में दिए गए शिकायती पत्र में नामजद मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि घर पर काम करने के लिए तीन नौकर रहते थे। जो साफ सफाई झाड़ू पोछा हुआ रसोईया का काम किया करते थे। दोस्त के शादी के 25वीं सालगिरह पर 22 अप्रैल को पत्नी के साथ गोवा चला गया था। तीन दिन बाद जब वापस लौट कर घर आया तो देखा कि घर के अंदर लगी हुई लकड़ी की दोनों अलमारियां खुली हुई हैं। घर में रखे जेवरात के डिब्बे बिस्तर पर पड़े हैं। अलमारी में देखने पर पता चला की अलमारी टूटी हुई है और उसमें रखे 6-7 लाख रुपए नगद, रखे हुए सारे जेवरात, स्वर्ण हार, सोने की चूड़ियां झुमके सहित हीरे के आभूषण चोरी हो गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए थार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

कैसे हुआ पर्दाफाश 

मुकदमा दर्ज करने के बाद थार पुलिस ने जुटाए गए साक्ष्यों में नौकरों की संलिप्ता पाई, सर्विलांस के जरिए पुलिस ने नौकरों का लोकेशन ट्रेस किया तो उनका गोंडा में होना पाया गया। इसके उपरांत मुंबई पुलिस ने गोंडा पुलिस से संपर्क साधा। मामले में गोंडा के कटरा बाजार पुलिस टीम के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस ने बनगाँव रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कौन है आरोपी

कटरा बाजार प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता मय टीम, महाराष्ट्र पुलिस से उपनिरीक्षक हनुमन्त कुम्भारे मय टीम के साथ गोंडा की सर्विलांस टीम ने गोंडा जनपद के कटरा बाजार थाना अंतर्गत शहजोत गांव के मजरे बोटन पुरवा गांव के रहने वाले निरंजन बहेलिया पुत्र रामा, थाना क्षेत्र के ही बरौली गांव के रहने वाले रामचेलवा पुत्र मैकू पासवान और कटरा बाजार कस्बा के रहने वाले जयप्रकाश पुत्र हरिशंकर रस्तोगी को गिरफ्तार किया है।

बरामद

पुलिस टीम ने आरोपी निरंजन बहेलिया के कब्जे से चोरी के अस्सी हजार रुपए नगद, रामचेलवा के कब्जे से पैंसठ हजार नौ सौ रुपए नगद और जयप्रकाश रस्तोगी के पास से चोरी का माल 1,01,14,500/- के सोने, चांदी व हीरे के आभूषण बरामद किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे