Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस ने 509 बुलेट बाइक के साइलेंसर पर चलाया रोड रोलर, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग


                                   वीडियो

डेस्क:बुलेट बाइक में साइलेंसर मॉडिफाई करने के बाद पटाखे दगाने वाले जरा सावधान जाएं, क्योंकि पुलिस की ऐसे वाहनों की के खिलाफ भृकुटी तन गई है।

ड्राइव के दौरान पटाखे दगाने वाले व अत्यधिक आवाज देकर लोगों को परेशान करने वाले बुलेट बाइकों को चिन्हित कर पुलिस ने उनके साइलेंसर उतरवा लिया।  भविष्य में लोग अपने वाहनों में ऐसे साइलेंसर का उपयोग न करें ऐसी जागरूकता लाने के उद्देश्य बीच सड़क पर सैकड़ों मॉडिफाई साइलेंसर रखकर उस पर रोड रोलर चलवा दिया। जिसे देखने के लिए क्षेत्र की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बुलेट बाइक के मॉडिफाई साइलेंसरों पर जब रोड रोलर चला तो देख कर लोग दंग रह गए।

क्या है पूरा मामला 

 बता दें कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ पुलिस ने बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसरों को लोगो की बाइक से निकालवा कर भारी भरकम चालान काटा। बुलेट से उतारे गए सभी साइलेंसरो को इकट्ठा कर रोड रोलर चलवा दिया।

कहां चला रोड रोलर 

पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को तहसील के चौराहे के पास इकट्ठा किए गए सभी मॉडिफाई साइलेंसर को सड़क पर बिछा दिया, इसके बाद 509 साइलेंसरों पर रोड रोलर चलवा दिया। 

कितने समय में जुटाए साइलेंसर

पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार हापुड़ पुलिस ने इस वर्ष 2024 के जनवरी माह से अप्रैल माह तक पटाखा छोड़ने वाले मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर अब तक 509 बुलेट बाइक से मॉडिफाई साइलेंसर उतारे थे।

क्षेत्राधिकारी नगर 

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा ने मीडिया से बात करते हो यह बताया कि जनता को इस आशय का मैसेज देने के उद्देश्य बीच सड़क पर उतारे गए साइलेंसर को डालकर रोलर चलाया गया है। इस साइलेंसर से प्रदूषण के साथ न्यायालय के गाइडलाइन का उल्लंघन होता है। बुलेट बाइक से पटाखा दगा कर आम जनमानस को परेशान करने वालों के खिलाफ यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे