Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर सीएचसी में तैनात चिकित्सक पर महिला ने लगाया आरोप



गोंडा:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में डॉक्टर अस्पताल में सुविधा व दवाएं मौजूद होने के बावजूद बाहर की दवा व जांच लिखने से बाज नहीं आ रहे हैं। छोटी मोटी समस्याओं से लेकर गंभीर बीमारियों तक के इलाज से पूर्व डॉक्टर सेटिंग गेटिंग वाले पैथोलॉजिस्ट से जांच करवाने में कोई और कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें महिला ने सीएचसी अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। 

शिकायत पत्र/ओपीडी पर्चा 


बताया जाता है कि निजी पैथोलॉजी लैब और अस्पताल में तैनात चिकित्सक की अच्छी साथ गांठ चल रही है। इसलिए सेटिंग गेटिंग वाले पैथोलॉजी लैब पर चिकित्सक के द्वारा ज्यादा से ज्यादा मरीज को जांच के लिए भेजा जाता है। वही दवाओं के मामले में भी डॉक्टर पीछे नहीं रहते हैं। सरकारी अस्पताल की दवा लिखने के बाद मरीज को एक सादे पन्ने में सेटिंग गेटिंग की दवाएं अक्सर लिख दी जाती हैं।

इसी कारण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर बीते दिनों सुर्खियों में रहा करता था। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने इनकी तैनाती में फेरबदल करके इस कारनामे पर अंकुश लगाने में सफलता की थी। लेकिन स्थानांतरण के बाद एक डॉक्टर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में पुनः तैनाती हो गई, जिससे पैथोलॉजी लैब और सेटिंग गेटिंग वाले दवा व्यवसाई एक बार फिर अस्पताल में अपना पैठ जमाने में कामयाब हो गए।

गुरुवार को अस्पताल का पर्चा कटवा कर डॉक्टर रवीश को दिखाने आई 50 वर्षीय महिला मीना शुक्ला ने सीएचसी अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गंभीर आरोप लगाया है। 

मीना शुक्ला ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह इलाज कराने के लिए अस्पताल में आई थी। डॉ रवीश ने बाहर से जांच लिखा था। जांच करवा कर रिपोर्ट दिखाई तब उन्होंने अभद्रता करते हुए दवा लिखने से मना कर दिया। महिला का आरोप है कि चिकित्सक ने कहा कि हमारे बताए अनुसार पैथोलॉजी लैब पर जांच करवा कर आओगी तभी हम दवा लिखेंगे। इसी जांच रिपोर्ट पर दवा लिखाना है तो अधीक्षक को दिखा लो। 

इसके बाद महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक एसएन सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जिससे डॉक्टर रवीश अन्य मरीजों के साथ ऐसी हरकत ना कर सकें।

बोले सीएचसी अधीक्षक

वही इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एस एन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि शिकायती पत्र मिला है, मामले का जांच करवाया जाएगा। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ लिखा पढ़ी की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे