गोंडा:मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित टिकरी जंगल में जंगली जानवर के चपेट में आने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीर के सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम ने दरियादिली दिखाई।
मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बनकटा गांव की रहने वाली 46 वर्षीय पूनम पत्नी सुशील श्रीवास्तव अपने पति के बाइक पर सवार होकर नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत हरबंशपुर गांव के रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां से वापस लौट कर अपने घर जा रही थी। इस दौरान उनके साथ दूसरी बाइक पर सवार 42 वर्षीय ननद पूनम अपने भतीजे के बाइक से आगे आगे चल रही थी। टिकरी जंगल में स्थित रुदापुर सम्मय स्थान के पास बाइक सवार नंद तेजी से आगे निकल गई, वही अपने पति के साथ पूनम पीछे-पीछे आ रही थे। फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले जंगल के पश्चिम से पूर्व के तरफ भागते हुए एक हिरन सड़क पार करने के दौरान सुशील के बाइक के सामने से टकरा गया। जिससे बाइक सवार महिला बाइक से उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। वही बाइक चला रहे सुशील को भी चोट आई। दुर्घटना होते ही सुशील ने बाइक से सवार होकर आगे चल रही बहन पूनम को फोन करके दुर्घटना की जानकारी दी। जिससे वह रास्ते से वापस लौट कर दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई। इसी दौरान उधर से गुजर रहे दो राहगीरों ने घायल हुई महिला की मदद करने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड टीम ने आग बुझाने वाली छोटी गाड़ी पर बैठाकर घायल हुई महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया। जहां महिला को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर दशा में जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया।
इमरजेंसी में मौजूद डॉ आदित्य ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला को इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया था, महिला के सिर में गंभीर चोट आई हुई थी, प्राथमिक उपचार देखकर 108 एंबुलेंस के जरिए जिला मुख्यालय रेफर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ