गोंडा:मनकापुर रेहरा मार्ग स्थित अंधियारी के पास फिर एक सड़क दुर्घटना में सड़क के किनारे खड़ा युवक व पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया।
संबंधित👇खबर
मनकापुर रेहरा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर स्थिति में लखनऊ रेफर
बताते चलें कि मंगलवार के दोपहर मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानीपुर रामप्रसाद गांव के मजरे भलुहा के रहने वाले राजेश पांडे के लड़के अभय पांडे को तेज रफ्तार कार ने जोरदार ठोकर मार दिया था, जिससे बाइक सवार एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया थे। जिसमें बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के उपरांत लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां इलाज जारी है। वही शाम साढ़े छः बजे एक और दुर्घटना हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार के शाम तेज रफ्तार से जा रही पिकअप की स्टेरिंग अचानक फेल हो गई। जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े दतौली के रहने वाले 32 वर्षीय कपिल चौहान पुत्र प्यारे चौहान को ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद पिकअप अनियंत्रित होकर नर्सरी में घुस गई। जिससे पिकअप चालक चुन्नी लाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया।
इस मामले में मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पिकअप की स्टेरिंग फेल होने के कारण से हादसा हुआ है। जिससे सड़क के किनारे खड़ा युवक और पिकअप चालक गंभीर रुप से घायल हो गए, दोनो घायलों को मनकापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को रिफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ