गोंडा:घर से मनकापुर बाजार के लिए निकली किशोरी प्रेमी संग फरार हो गई, मामले में किशोरी की बहन ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार किशोरी मनकापुर में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी। वहां से शुक्रवार को वापस अपने पैतृक निवास पर चली गई थी। शनिवार को घर से मनकापुर आने के लिए कहकर निकली इसके बाद वापस नहीं आई। मामले में किशोरी की बड़ी बहन ने चौंकाने वाली जानकारी उपलब्ध कराई है।
तीन बच्चों की मां को लेकर भागा था भाई
किशोरी के बड़ी बहन ने बताया कि उसका भाई बीते दिनों गांव की रहने वाली एक महिला जो तीन बच्चों की मां थी, उसको लेकर फरार हो गया था। इस दौरान उसकी नाबालिग बहन भी अपने भाई के साथ चली गई थी। मामला पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने उन्हें बरामद किया था। इसके बाद तीनों बच्चों, बहन और अपनी पत्नी सहित उसका भाई अलग-अलग राज्यों में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। कुछ दिनों बाद वापस मनकापुर बाजार में किराए का कमरा लेकर रहने लगा। जहां चार माह रहने के उपरांत शुक्रवार को वह लोग घर पर रहने के लिए आए थे। इसके बाद शनिवार को बाजार के लिए निकली बहन गायब हो गई।
किराए के मकान पर मिलने आया था प्रेमी
मामले में किशोरी की बहन ने बताया कि जब वह किराए के मकान में रहती थी, तब उसे दो बार मिलने के लिए आरोपी युवक आया था, बहन के गायब होने के बाद भाई के पत्नी ने यह जानकारी उपलब्ध कराई।
शिकायत पत्र में आरोप
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में किशोरी की बहन ने कहा कि 4 मई को सुबह 10 बजे उसकी 16 वर्षीय बहन घर से मनकापुर बाजार जाने के लिए निकली थी। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाला युवक रास्ते से बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
नगदी व जेवर लेकर फरार
शिकायती पत्र में किशोरी की बड़ी बहन का आरोप है कि उसके भाई के शादी का जेवर, सोने का मंगलसूत्र, कान की झुमकी, अंगूठी, चांदी की पायल और 15000 रुपए नगद अपने साथ लेकर फरार हुई है।
जान का खतरा
शिकायती पत्र में किशोरी की बहन ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि आरोपी से उसकी बहन को जान का खतरा बना हुआ है।
मुकदमा दर्ज
मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। किशोरी को शीघ्र बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ