वायरल वीडियो
गोंडा: लोकसभा चुनाव में एक नुक्कड़ सभा में लोगों को संबोधित करते हुए गोंडा से भाजपा के सांसद व लोकसभा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि एक जमाना था, जब शिकायत करते थे कि उन्हें आवास नहीं मिल रहा है, वे छप्पर में रह रहे हैं। कोटेदार कोटा से मिट्टी का तेल और चीनी दे रहा है। अब ऐसी शिकायतें नही मिलती है। अब अंगूठा लगाकर राशन मिल रहा है। इस दौरान राजा भैया ने कोटेदारों से बेमानी न करने के लिए अपील भी किया। बीजेपी सांसद यही नहीं रुके, कहा कि यह गोंडा है, बेईमानी का जो भी कुछ आविष्कार होता है। वह यही से होता है। पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल बीजेपी सांसद राजा भैया गोंडा लोकसभा क्षेत्र के सदर विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब प्रधानमंत्री मोदी जी का बाराबंकी से हेलीकॉप्टर उड़ा, तब हमे फोन आया कि गोंडा का जो भी विषय है। उसे बता दीजिएगा। इस दौरान हमने प्रधानमंत्री को दो विषय बताया था। पहला यह था कि गोंडा में नकल माफिया पैदा हो गए हैं।छात्रों से बोर्ड परीक्षा के नाम पर रूपयों की वसूली होती है, और दूसरा गन्ना के घटतौली के बारे में बताया था। ऐसा लग रहा था कि पीएम मानने को तैयार नहीं हैं। कि यहां ऐसा भी होता है। राजा भैया ने अपने संबोधन में आगे कहा कि उनका भाषण हमको याद है। पीएम ने कहा था कि हम जो विषय बोलने जा रहे हैं, वह विषय हमें बोलने में डर लगता है। ऐसा देश में कहीं और लोग ना करें। आगे राजा भैया ने कहा कि जरा सोचिए जब देश के पीएम बोलें कि हमें बोलने से डर लगता है, वह विषय कुछ और नहीं बल्कि नकल माफियाओं का था। राजा भैया ने कहा कि यह अविष्कार भी हमारे गोंडा का था। सभा को सम्बोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि हमें पता चला है कि, अब कोटेदार 2 किलो का बांट रखकर तोल करते हैं। यह लोकसभा चुनाव हो जाने दीजिए, इसे भी हम देखेंगे।एक मामले का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर अवैध वसूली की पहली एफआईआर प्रधान के खिलाफ हमने कराई थी। सांसद ने कहा कि हमने पहले प्रधान को समझाया था कि,लिया गया पैसा वापस कर दो, लेकिन प्रधान 3 महीने तक टालते रहे। सांसद ने कहा कि यहां पर हमे वोट जाति धर्म के नाम पर नहीं है, बल्कि यहां वोट उन्हें मिलेगा, जिन्होंने इस देश, परिवार समाज को आगे ले जाने के लिए काम किया है।
फिलहाल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा सांसद राजा भैया ने गोंडा से बेईमानी का आविष्कार के वक्तव्य से इनकार किया है। लेकिन मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।