वीडियो
गोंडा:कैसरगंज लोकसभा सीट इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कैसरगंज लोकसभा के लिए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा है। शुक्रवार को नामांकन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से उन्हें संबंधित फार्म उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन आधिकारिक तौर पर किसी बात की घोषणा नहीं की गई है।
गोंडा जनपद के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र व कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष को अपने पिता के स्थान पर टिकट मिलने की चर्चा देखी जा रही है। यह सूचना मिलने के बाद उनके आवास पर समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। जिसका एक वीडियो भी प्रकाश में आया है जिसमें सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने पुत्र करण भूषण के साथ मौजूद हैं,समर्थक पिता पुत्र के जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
मीडिया के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र सदर विधायक प्रतीक भूषण ने एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करण भूषण को टिकट मिलने की जानकारी उपलब्ध कराई। इसके बाद मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे को टिकट मिलने की जानकारी समर्थकों को दिया। समर्थकों से सांसद ने क्षेत्र में जाकर प्रचार करने के लिए कहा। शुक्रवार के 11:00 करण भूषण सिंह भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करेंगे। यहां यह बताना नितांत आवश्यक है कि आधिकारिक तौर पर अभी करण भूषण सिंह के नाम से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी की गई कोई लिस्ट सामने नहीं आई है। वही जिला प्रशासन के सूचना कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चार सेट फॉर्म खरीदा है। कल दोपहर 11:00 नामांकन किया जाएगा। पूरी खबर खरीदे गए फॉर्म पर आधारित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ