गोंडा जनपद के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट की घोषणा होते ही समाजवादी पार्टी ने श्रावस्ती से पूर्व भाजपा सांसद रहे दद्दन मिश्रा के बड़े भाई भगत राम मिश्रा को बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है।
बता दे की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा न होने के कारण से समाजवादी पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा होने के बाद गोंडा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने अपने कार्यकर्ताओं को सूचना जारी किया है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कैसरगंज लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में भगत राम मिश्रा चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
कांग्रेस से बीजेपी, फिर थामा सपा का दामन
मिली जानकारी के अनुसार भगत राम मिश्रा कांग्रेस पार्टी से बीजेपी के भगवा रंग में रंग गए थे, लेकिन बीते वर्ष मिश्रा ने बीजेपी का दामन छोड़कर साइकिल की सवारी कर ली थी। समाजवादी पार्टी ने राम भगत मिश्रा पर विश्वास जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।
कल करेंगे नामांकन
मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने कैसरगंज से भगत राम मिश्रा को अपना कैंडिडेट बनाते हुए पार्टी का फॉर्म और सिंबल दे दिया है। शुक्रवार के 11:00 बजे कैसरगंज संसदीय क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र भरेंगे।
पेशे से अधिवक्ता
65 वर्षीय भगत राम मिश्रा की पत्नी श्रावस्ती जनपद से जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर रह चुकी हैं। भगत राम मिश्रा पेशे से अधिवक्ता है। वे देवीपाटन मंडल में बड़े किसान के तौर पर माने जाते हैं। बताया जाता है कि भगत राम मिश्रा ढाई हजार बीघा जमीन के मालिक हैं।
एक मुलाकात पर मिला टिकट
बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भगतराम मिश्रा की मुलाकात हुई थी तब उन्होंने कैसरगंज से चुनाव लड़ने के लिए कहा था। इसके बाद आज उन्हें कैसरगंज लोकसभा से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बना दिया गया।
टिकट मिलने की पुष्टि
भगत राम मिश्रा को टिकट मिलने के बाबत समाजवादी पार्टी के द्वारा कोई आधिकारिक सूचना पत्र जारी नहीं किया गया है, लेकिन गोंडा जनपद के जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने अपने कार्यकर्ताओं को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज जारी करते हुए राम भगत मिश्रा को बतौर प्रत्याशी करार दिया है। जिसमे नामांकन में शामिल होकर सहयोग की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ