कृष्ण मोहन
गोंडा:सोशल मीडिया पर कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के नाम की फेक सूची वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले में भाजपा नेता सर्वेश पाठक ने वरिष्ठ पुलिस आयुक्त लखनऊ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
बता दें कि गोंडा जनपद के कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, जिसका फायदा उठाते हुए किसी अराजक तत्व ने भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्यालय दिल्ली का फर्जी लेटर पैड बनाकर अनुषांगिक संगठन के भाजपा नेता सर्वेश पाठक का नाम जारी करते हुए वायरल कर दिया। यही नहीं वायरल किए गए लेटर में राष्ट्रीय महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह का हस्ताक्षर भी शामिल किया गया। भारतीय जनता पार्टी की 16वीं सूची जारी करते हुए लिखा गया कि ”भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।”
कार्यवाही की मांग
फेंक लेटर वायरल होने के बाद अनुषांगिक संगठन के भाजपा नेता सर्वेश पाठक ने वरिष्ठ पुलिस आयुक्त को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
षड्यंत्र के तहत वायरल की गई पोस्ट
वरिष्ठ पुलिस आयुक्त को दिए गए शिकायती पत्र में भाजपा नेता ने कहा है कि अराजक तत्वों ने सोशल मीडिया के माध्यम से कूटरचित पत्र मेरे राजनीतिक मान-सम्मान, प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से फर्जी तरीके फैलाया जा रहा है। जो एक गंभीर सोची-समझी साजिश की ओर इशारा करता है। उन्होंने वायरल हो रहे पत्र को संलग्न करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग की है।
पाठक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
सर्वेश पाठक नहीं अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में एक भ्रामक न्यूज़ चलाई जा रही है, जिसमें मुझे कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है। मुझे केंद्रीय कार्यालय से ऐसी कोई सूचना नहीं दी गई है। मैं भारत सरकार और राज्य सरकार के सारी योजनाओं के लिए काम कर रहा हूं। मैं श्रमिकों को जोड़ने का काम कर रहा हूं। मजदूर दिवस के अवसर पर मैं महाराष्ट्र के मुंबई दौरे पर हूं। सूची जारी होने के बाद मुझे इतने फोन कॉल आ गए कि अपने कार्यक्रम को छोड़कर मुझे लाइव आकर वीडियो बनाना पड़ रहा है। आप सबको बता दूं कि मुझे भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय जनता पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने के कारण मैंने अपने सहयोगी को बोला है कि वह मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराएं, जिसने यह भ्रम फैलाया है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो। जो इस तरह से भ्रम फैला रहा है मुझको बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। मैं एक मजदूर का बेटा हूं। मेरे कर को देखकर किसी को तकलीफ हो रही हो पीड़ा हो रही हो तो मैं आपसे क्षमा मांगता हूं। मैं संगठन का सेवक हूं संगठन के लिए काम कर रहा हूं , और जीवन भर करता रहूंगा। चुनाव लड़ना ना लड़ाना यह हमारा विषय नहीं है। किसी ने फर्जी लेटर वायरल कर दिया जिससे मेरे पास सैकड़ों फोन आ रहे हैं। श्री पाठक ने इस बाबत लोगों से बार-बार क्षमा मांगते हुए कहा कि पार्टी के द्वारा इस संदर्भ में हमें कोई जानकारी या कोई सूचना नहीं दी गई है। हमारे खिलाफ कोई भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। मेरे कार्यों को देखकर मुझे कोई बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। जो भी मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है उस पर कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ