तीन दिन पहले ही लखनऊ से मजदूरी कर आया था घर भाई ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने कहा कि मृतक के गले पर मिले है चोट के निशान,जांच जारी
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के खजुहा गांव में करीब 32 वर्षीय युवक का घर से कुछ दूर सड़क पर संदिग्ध परिस्थियों में शव मिलने से हड़कम्प मच गया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वही तीन दिन पहले ही लखनऊ से मजदूरी कर वापस घर आये युवक की अचानक हुई मौत को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के खजुहा मजरा लौकाही मल्लापुर गांव के बाहर सड़क किनारे बुधवार को करीब 32 वर्षीय रामविजय राजपूत पुत्र स्वर्गीय छेददू का शव संदिग्ध परिस्थियों में मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी,वही युवक के बड़े भाई उत्तम ने अपने भाई की हत्या होने की आशंका व्यक्त की है। इसके अलावा ग्रामीणों की माने तो रामविजय लखनऊ में मेहनत मजदूरी करता था जो तीन दिन पहले ही घर आया था। जहां उसके रिलेशनशिप में रह रही स्वर्गीय रामखेलावन की पत्नी जो अपने तीन बच्चों के साथ रामविजय के साथ रह रही थी उससे घर पर बन रहे मकान की छत डालने को लेकर या कहे कि घर पर कब्जेदारी को लेकर रामविजय से काफी विवाद भी हुआ था। विवाद की जानकारी पाकर रात में ही डायल 112 भी मौके पर आकर विवाद को शांत करवाकर सुलह समझौता भी करवा दिया था। बावजूद बुधवार को रामविजय का शव घर के कुछ दूर सड़क पर संदिग्ध अवस्था मे मिलने से पूरे गांव में हड़कम्प मच गया,यही नहीं रामविजय की मौत को संदिग्ध मानकर ग्रामवासियों के बीच तरह तरह की चर्चाएं भी व्याप्त है। वही इस बाबत हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक अवलीश कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है मृतक के गले पर चोट के निशान मिले है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ