सतीश त्रिवेदी
भीरा खीरी:जनपद में आगामी 13 मई को होने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए लोगों जनपद में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कमान गुरुवार को भीरा थानाध्यक्ष ने संभालते हुए डीएम के द्वारा जारी किए गए निमंत्रण पत्रों को बांटकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए अपील की है।
जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता मुहिम को गति देते हुए बुधवार को भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने इलेक्शन आइकॉन एस पी.सिंह से मिलकर कहा *"हमें भी दीजिए डीएम साहब के मतदाता निमंत्रण पत्र, हम भी क्षेत्र में वितरित कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।"उसके बाद इलेक्शन आइकन से निमंत्रण पत्र लेकर भीरा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान की कमान संभाल ली। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनका व थाने में तैनात समस्त पुलिस के जवानों के साथ मिलकर वह गांव गांव में पहुचकर लोगों को आगामी 13 मई को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ