डेस्क:बहन की फोटो को इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पोस्ट करने व फोटो को वायरल करने की धमकी देने वाले युवक की बहन के भाई ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर गला घोट कर हत्या कर दिया था।आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।
मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद अंतर्गत जलालपुर थाना क्षेत्र के ममना गांव से जुड़ा है।
क्या है पूरा मामला
29 अप्रैल को ममना गांव के बड़ा तालाब के पास कल्लू यादव के खेत के झाड़ियों में 20 वर्षीय सचिन पुत्र दिल्लीपत का शव मिलने से सनसनी फैल गया था। मामले में मृतक के पिता दिल्लीपत पुत्र रामकिशन ने जलालपुर पुलिस में शिकायती पत्र देकर अज्ञात दो-तीन लोगों के खिलाफ हत्या और हत्या कर शव छिपाने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले, जिससे मामले में संलिप्त दो लोगों के नाम प्रकाश में आ गए।
आरोपी गिरफ्तार
मामले में युवक का नाम प्रकाश में आते ही मुखबिर खास के सूचना पर जलालपुर प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश पाण्डेय, कांस्टेबल मनोज कुमार और अभिषेक मौर्य ने ममना गांव के रहने वाले सतीश पुत्र कढोरा को बुधवार सुबह सवा आठ बजे सरीला तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में चौंकाने वाली बात बताई है।
इंस्टाग्राम पर बहन की फोटो पोस्ट करने के कारण की हत्या
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक सचिन उसकी बहन को परेशान करते हुए ब्लैकमेल किया करता था। मृतक के पास उसके बहन की फोटो थी, जिसे वह वायरल करने की धमकी दे रहा था। आरोपी ने बताया कि मृतक ने आरोपी के बहन का इंस्टाग्राम पर स्टोरी/रील लगा दी थी। इसी बात से नाराज होकर आरोपी सतीश ने अपने चचेरे भाई नितिन पुत्र श्रीपाद के साथ मिलकर सचिन की गला घोटकर हत्या कर दी।
चचेरे भाई की तलाश जारी
मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद हुए शव के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जांच में पाया गया कि मृतक के पास आरोपी के बहन का कुछ फोटो था। जिसे वायरल करने की धमकी दे रहा था, इस कारण से आरोपी अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर के गला घोटकर हत्या कर दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है। आरोपी के चचेरे भाई के गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ