गोंडा: चुनावी ड्यूटी में शामिल होने गए होमगार्ड के जवान की गर्मी से तबियत बिगड़ गई, इलाज के लिए होमगार्ड के जवान को अस्पताल पहुंचाया जाता, इससे पहले ही जवान शहीद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के अंतिम चरण का मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होने के लिए तैयार थी, इसी दौरान भीषण गर्मी से होमगार्ड की तबीयत बिगड़ गई। बता दें कि 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान होना है। इसके लिए दूर दराज से आए हुए कर्मियों को विद्यालय में रोका गया था। जहां से उन्हें मतदान स्थल के लिए रवाना होना था।
बता दे की चुनावी ड्यूटी के लिए गोंडा से 644 जवान मिर्जापुर गए हुए थे। गोंडा के नगर कंपनी प्रथम के जवान अरुण कुमार श्रीवास्तव पुत्र बिजलेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव की भरूहना स्थित घनश्याम दास बीमानी कॉलेज मिर्जापुर में गर्मी से तबीयत खराब हो गई। मौके पर मौजूद साथियों ने जवान के तबीयत खराब होने की सूचना अधिकारियों को उपलब्ध कराई। इसके बाद होमगार्ड जवान अरुण कुमार श्रीवास्तव को मिर्जापुर के अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जवान की स्थिति का जायजा लेने के बाद हृदय गति रुकने से निधन की बात कही।
जवान के निधन की सूचना मिलने पर कमांडेंट वंदन सिंह ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से बात करके सहायता दिलाई। वही बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग के नियमानुसार जवान को 15 लाख रुपए और मुख्यमंत्री कोष से पांच लाख रुपए सहायता दी जाएगी। 50 वर्षीय मृतक जवान गोंडा जिले के बड़गांव के रहने वाले हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ