गोण्डा: ऐसे वाहन स्वामियों को चिन्हित कर लिया गया है जो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 1951 का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दायरे में कुछ विद्यालय के वाहन स्वामी भी आ रहे हैं। उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।
बता दें कि आगामी 20 में को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए छोटे बड़े वाहनों की आवश्यकता है, जिसके लिए वाहन स्वामियों को नोटिस भेज कर उन्हें वाहन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। लेकिन वाहन स्वामी वाहन उपलब्ध करवाने से बचने की जुगत लगा रहे हैं। ऐसे में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन गोंडा ने कड़ी कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
कितने वाहनों की आवश्यकता
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में प्रशासन को लगभग 600 बड़े और 1200 छोटे वाहनों की आवश्यकता है। जिसमें छोटे वाहनों को लोकसभा निर्वाचन से चार दिन पहले 16 मई को, और बड़े वाहन को निर्वाचन से 3 दिन पहले 17 में को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उपस्थित होना है। वाहनों को चिन्हित कर उन्हें उपलब्ध करवाने के लिए वाहन स्वामियों को थाना स्तर पर नोटिस तामीला हो रहा है।
विद्यालय वाहन
विद्यालय के वाहनों को प्राप्त करने के लिए संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी भी विद्यालय में जाकर विद्यालय के वाहन स्वामियों को आदेश की कॉपी उपलब्ध करा रहे हैं।
किसके खिलाफ होगी कार्रवाई
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों को अधिग्रहित करने के लिए नोटिस तामीला करने के दौरान पाया गया कि कई वाहन स्वामी नोटिस को लेने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उल्लंघन है। ऐसे वाहन स्वामियों और विद्यालय के प्रबंधकों को चिन्हित कर लिया गया है और उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है।
जिलाधिकारी ने कसे पेंच
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि ऐसे विद्यालय जो अपने सभी वाहनों को न देकर कुछ वाहनों को ही चुनाव में देने की बात कर रहे हैं , उनके लिए जिलाधिकारी ने पहले ही कह दिया है कि चुनाव के दौरान ऐसे विद्यालय व वाहन स्वामी जो निर्धारित समय से वाहन नहीं उपलब्ध कराएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की अपील
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी गोंडा ने सभी विद्यालय प्रबंधन और वाहन स्वामियों से निर्धारित समय के अनुरूप पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में वाहन उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि”वह सभी समय से वाहन उपलब्ध करा दें जिससे लोकसभा निर्वाचन सकुशल संपन्न कराया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ