Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिगरी दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या



डेस्क:एक युवक ने महज 2 लाख रुपए के लिए दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए दोस्त को मौत के मुंह में धकेल दिया। वारदात के एक सप्ताह बाद युवक का शव घटना स्थल से 30 किलोमीटर दूर बरामद हुआ। पुलिस ने शव बरामद करने के उपरांत मामले की जांच पड़ताल के दौरान पाया कि युवक के साथ हादसा नहीं हुआ बल्कि उसकी हत्या की गई थी। हत्या आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद अंतर्गत मंडी धनौरा थाना क्षेत्र में एक दोस्त ने अपने दोस्त को उधारी के दो लाख रुपए अदा न करने पड़े, इसलिए उसका कत्ल कर दिया।

क्या है पूरा मामला 

मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश गौड़ साहिबाबाद के टाटा स्टील फैक्ट्री में काम करता था, वही मंडी धनौरा इलाके के हीरानगर कस्बा अंतर्गत महादेव मोहल्ला के रहने वाला जयप्रकाश का दोस्त अभिषेक शर्मा उर्फ बिट्टू पुत्र अविनाश शर्मा घर पर रहता था। फैक्ट्री से जयप्रकाश जब भी घर आता था तब दोनों दोस्त साथ में घूमने जाते थे।

उधारी मांगने पर नाराजगी

अभिषेक ने जयप्रकाश से जल्द वापस करने का वादा करके दो लाख रुपए उधार लिया था। लेकिन वादा किया गया समय बीतने के बाद भी वह अपने दोस्त को रुपए नहीं लौटा सका। जब जयप्रकाश ने अपने रुपए वापस मांगे तब अभिषेक ने नाराजगी जताई। बीते अप्रैल माह के 24 तारीख को अभिषेक ने जयप्रकाश को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज किया, कि उसके बताए हुए स्थान पर आओ। जहां जयप्रकाश बाइक से सवार होकर पहुंच गया।

बियर का किया सेवन

दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर रामलीला ग्राउंड पहुंचे जहां पर दोनों के बीच लंबी बातचीत चली। यहीं से दोनों बाइक पर सवार होकर चांदपुर के तरफ चल पड़े। रास्ते में दोनों ने शराब का सेवन किया, शाम होने के बाद दोनों दोस्त बीयर लेकर शाहपुर रजहेड़ा के पास नहर पर पहुंचे। दोनों नहर के साइफन की दीवार पर बैठ गए और बीयर पीने लगे। 

धक्का देकर नहर में गिराया

शराब के बाद बियर पीने से जयप्रकाश नशे में धुत हो गया, तब अभिषेक ने जयप्रकाश को धक्का देकर नदी में गिरा दिया, इसके बाद उसकी बाइक भी नहर में फेंक दी। अभिषेक ने सोचा था कि अभी धक्का दे देने से जयप्रकाश के जिंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं है, ऐसी स्थिति में वह दो लाख रुपए अदा करने से बच जाएगा।

गूगल से तरकीब पूछ कर की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपी ने बताया कि जब उसके दोस्त ने उससे उधारी के दो लाख रुपए मांगे तब उसने उसका कत्ल करने का प्लान बना लिया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल से गूगल पर सर्च किया कि बिना हथियार के हत्या कैसे करें जो दुर्घटना में तब्दील हो जाए? वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे से कैसे बचा जाए?

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे