Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: युवक के हत्या का खुलासा: कार में युवक को बैठा कर धोखे से की थी हत्या



गोंडा: पुलिस ने युवक के हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उधारी दिए गए रकम में ब्याज मांगने के कारण से दोनों युवकों ने मिलकर युवक की चलती गाड़ी में हत्या करके शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से सड़क के किनारे फेंक दिया था।


बोले एसपी


बता दे मंगलवार को गोंडा नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीपीएम चौकी क्षेत्र में लिंक रोड के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। सूचना के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मौके ए  वारदात पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच पड़ताल कराई थी। मौके पर मृतक के सिर और आंख के पास चोट के निशान पाए गए थे, पोस्टमार्टम कार्रवाई के उपरांत जांच टीमों का गठन कर दिया गया था। तब तक युवक की शिनाख्त हो गई थी।

कौन था मृतक

नगर कोतवाली क्षेत्र के एससीएम चौकी अंतर्गत लालपुर चन्द्रभान गांव के गांव के बाहर सम्मय माता मंदिर जाने वाली सड़क के किनारे मिले शव की पहचान नगर के रानीबाजार में रहने वाले सूरज गुप्ता पुत्र धर्मप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई थी।

पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

मामले में मृतक के पिता धर्मप्रकाश गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता के शिकायती पत्र पर नगर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। 

मामले के गठित टीम ने सर्विलांस के जरिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को इकट्ठा कर दो युवकों की संलिप्तता पाई।

दोनों गिरफ्तार

पुलिस ने रानी बाजार के रहने वाले रामनेवटिया पुत्र मदन गोपाल और नगर कोतवाली क्षेत्र के गुडलक स्कूल वाली गली मोहल्ला बड़गांव के रहने वाले शिवा कनौजिया पुत्र रामपदारथ को क्षेत्र के डीजल लोकोसेट के बगल तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

क्यों की हत्या

पुलिस के पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि मृतक सूरज और रामनेवटिया के बीच रूपए पैसे का लेनदेन था। सूरज अक्सर राम नेवटिया से अपने रूपयों की मांग किया करता था। इसी बात से नाराज होकर राम नेवटिया ने अपने दुकान में काम करने वाले शिवा के साथ मिलकर सूरज के हत्या की साजिश रच डाली।

धोखे से की हत्या

आरोपी ने बताया कि 27 मई के रात 8:00 बजे मृतक सूरज गुप्ता को कार में बैठाकर शराब पिलाया। इसके बाद गोंडा लखनऊ मार्ग पर गोल्डन फेरी के पास एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोक कर रामनेवटिया ने सूरज का नाक और मुंह दबाया। शिवा ने गाड़ी के पिछली सीट पर बैठकर सूरत के गले में रुमाल से वायर लपेटकर गला कस दिया। जिससे सूरज की मौत हो गई। आरोपियों ने बताया कि मृतक के शव को फेंकने के लिए बालपुर की तरफ गए थे, लेकिन कोई सुनसान जगह न मिलने के कारण से वापस एससीपीएम कॉलेज की तरफ आए और सर्विस रोड पर 200 मीटर अंदर जाकर सुनसान जगह पर फेंक दिए थे।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार और वायर को बरामद कर लिया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे