वीडियो
गोंडा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में रोड शो करने के लिए गोंडा पहुंची डिंपल यादव समर्थकों की भीड़ देखकर गदगद दिखी। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। गर्मी के अपने चरम स्थान पर होने के बावजूद रोड शो के दौरान भारी भीड़ होने के कारण उन्होंने मौजूद लोगों को बधाई भी दी। बिना नाम लिए वे बीजेपी पर हमलवार हुई।रोड शो के दौरान डिंपल यादव ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। यह बदलाव और परिवर्तन का चुनाव है। उन्होंने कहा कि उपस्थित युवा बदलाव और परिवर्तन लाने वाले हैं। गोंडा ने हमेशा समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद दिया है। बाबूजी को भी आशीर्वाद दिया था सांसद बनने का काम किया था। मुझे पूरा भरोसा है कि बाबूजी का आशीर्वाद श्रेया वर्मा के साथ तो है ही, आप लोगों का आशीर्वाद और साथ श्रेया वर्मा के साथ है। क्योंकि श्रेया वर्मा आपकी बेटी है। डिंपल यादव ने जनसभा में पूछा कि आप अपना सांसद कैसा चाहते हैं बताइए? जो आपके बीच में रहकर आपके साथ काम करें। ना कि वह जो कभी ना आए अपने क्षेत्र में, इस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में, संविधान को बचाने की लड़ाई में जो सहयोग और आने वाले समय में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। एक युवा सांसद चुनने का वोट पड़ने जा रहा है। आप सब लोग एक महिला को समर्थन करने जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि हमारे कार्यकर्ता किसी के दबाव में नहीं आएंगे। क्योंकि मैनपुरी कन्नौज का कोई भी कार्यकर्ता किसी के दबाव में नहीं आया। डटे रहे, प्रशासन का मुकाबला किया। और उनको पूरा साथ समाजवादी पार्टी का मिला। डिंपल यादव ने कहा कि श्रेया वर्मा का समाजवादी पार्टी के नेताओं का पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को समर्थन मिलेगा। हम अपने किसी भी कार्यकर्ता पर आंच तक नहीं आने देंगे। इस दबाव के राजनीति का पतन आप लोगों के हाथों में है। आप लोग संविधान और लोकतंत्र के रक्षक हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर अपने साथ, समर्थन और सहयोग दे दिया तो श्रेया वर्मा को कोई हरा नहीं सकता है। श्रेया वर्मा अच्छी सांसद बनेगी। समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो हमेशा रिश्तो को लगाना जानती है। जो लोग परिवार वाले नहीं हैं वह नहीं समझने की रिश्ते क्या होते हैं। वह नहीं समझते हैं कि परिवार की जिम्मेदारी क्या होती है। समाजवादी पार्टी को जिम्मेदारी भी निभानी आती है और रिश्ते भी निभाने आते हैं। उन्होंने सुबह 7:00 बजे से 12:00 तक समाजवादी पार्टी का पूरा वोट पर जाने के लिए पूछा। कहा कि मैं आप सबका वचन लेने आई हूं की 7 से 12:00 तक समाजवादी पार्टी का पूरा वोट पड़ जाना चाहिए। डिंपल यादव ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि आप लोगों ने मुझे वचन दिया है वह निभाएंगे। इस देश की बहुत पुरानी कहावत है की प्राण जाए पर वचन न जाए। उन्होंने बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी के सरकार को झूंठो की सरकार कहा। कहा कि लगातार 10 वर्षों से झूठ बोलती आई है। आज हमारे युवाओं के पास रोजगार नहीं है किसान परेशान है, माताएं बहने परेशान हैं,हमारे जवान परेशान है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ