Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मुफ़्त मेडिकल चेकअप और हिजामा थेरेपी कैम्प का हुआ आयोजन



सलमान असलम 

बहराइच:हम्बल लाइफ सोसाइटी (रजि) ने जकात फाउंडेशन ऑफ इंडिया की मर्सी होम (एक मेडिकल क्लिनिक) और खल्दा हिजामा सेंटर के साथ मुफ़्त मेडिकल चेकअप और हिजामा थेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया lजो सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जकात हाउस मोहल्ला काजीपुरा बहराइच में हुआ।

इस कैम्प मे जकात फाउंडेशन के निदेशक आफताब आलम और खल्दा हिजामा सेंटर से तौसीफ अहमद ने सभी लोगों को हिजामा को नियमित रूप से करवाने की सलाह दी, उन्होंने हिजामा के फायदों के बारे में भी बताया, और यह भी बताया कि हिजामा एक सुन्नत है। उन्होंने बताया कि मर्सी होम जकात फाउंडेशन की पहल है, जिसके अन्तर्गत सुबह 9 बजे से 12 बजे तक मुफ्त मेडिकल क्लिनिक का संचालन होता है। 

हम्बल लाइफ सोसाइटी के संस्थापक दावर किरमानी और कार्यकर्म प्रभारी जुबैर आलमीन ने बताया कि यह मेडिकल कैम्प हर साल पैगंबर मोहम्मद (सलल्लाहु अलैहि वसल्लम) के जन्म दिवस पर आयोजित किया जाता रहेगा।

शिविर के बाद हम्बल लाइफ सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने मोहम्मद अल्तमश को युवा समन्वयक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया और सवेरा प्रोग्राम के तहत गरीब और वंचित छात्रों के लिए एक संस्थान चलाने के लिए लर्निंग एजुकेशन अकादमी को प्राधिकरण पत्र भी दिया।

 जुबैर आलमीन जो सवेरा प्रोग्राम के प्रभारी भी हैं, ने हम्बल लाइफ सोसाइटी के शिक्षात्मक मिशन के बारे में बताया।

इसके बाद दोनों संगठनों ने खालदा हिजामा सेंटर, जैद मनशाद और  लुकमान रजा को सम्मान पत्र प्रदान किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में मदद की।

हम्बल लाइफ सोसायटी की महिला विंग की तनजीला ने सभी महिलाओं को शिक्षा और कौशल प्राप्त करने और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने की प्रोत्साहना दी।

समापन में एक समूह फोटो ली गई और सभी ने अधिक सेवा करने और इस दुनिया को खुशियों से भरने के लिए प्रयास करने का वादा किया। इस आयोजन में तौहीद अहमद पत्रकार, अल्तमश अंसारी, उमम सईद, हमज़ा खान, फ़ैज़ानउल हक,चांदनी आफताब, रोशनी, तथा शमीना भी मौजूद थे और इस स्वास्थ्य कैम्प में उनकी मुख्य भूमिका थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे