Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

क्रिकेट मैच खेलकर घाघरा नदी में नहाने गए चार युवक नदी में बहे



कमलेश

खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के क़स्बा ईसानगर के मिर्जापुर गांव के पास क्रिकेट खेलकर घाघरा नदी में नहाने गए चार युवक नदी में बह गए। जिनमें से तीन तो किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आये पर एक युवक निकलने में कामयाब नहीं हो पाया। जिनकी जानकारी होते ही तत्काल मौके पर पहुचे ग्रामीण व पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खोजने का अभियान चलाया पर खबर लिखे जाने तक पानी मे डूबे युवक का कोई पता नहीं चल सका। जिसको लेकर परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है।

जानकरी के अनुसार चांद सलमानी(20) पुत्र मैलु सलमानी, शादाब (20)पुत्र मरगूब सलमानी,  नसरूद्दीन (18) पुत्र अली अहमद, वजहुद्दीन (17)पुत्र मोहियुद्दीन  निवासी कस्बा ईसानगर पड़ोसी गांव मिर्जापुर के पास घाघरा नदी के किनारे मैदान में किक्रेट मैच खेलने गये थे । जहां मैच खेलने के बाद चारों युवक नदी में नहाने के लिए पानी में उतर गये। नदी का पानी गहरा व बहाव तेज होने के कारण चारों नदी में बह गये। जिसमें से शादाब, नसरूद्दीन, व वजहुद्दीन किसी प्रकार जान बचाकर नदी से बहार निकल आये जबकि चांद नदी के बहाव में बह गया। जिनकी सूचना पर ग्रामीणों सहित मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष देवेंंद्र कुमार गंगवार,उपनिरीक्षक सुनील तिवारी,दीपांतर शर्मा सहित स्थानीय गोताखोरों ने चांद की तलाश की लेकिन चांद का कहीं भी पता नही चल सका । इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि नदी में बहे युवक की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है। वही समाचार लिखे जाने तक चांद का कहीं पता नही चल सका है। वही नदी में डूबे युवक की जानकारी पाकर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे