आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्रीष्मकालीन सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि स्वावलंबी व शिक्षित बालिकाएं विकसित भारत की आधार शिलाएं हैं।उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा हमारी भावी पीढ़ी को आत्मनिर्भर व रोजगार परक नहीं बनती,तो शैक्षिक डिग्रियां केवल शिक्षा पर व्यव धनराशि की रसीद हैं।इसलिये शिक्षा सहगामी गतिविधियां जो बालिकाओं के जीवन में आजीविका के साधन जुटा सकती हैं, उनसे छात्राओं को परिचित कराना बहुत आवश्यक है।इस कैम्प के माध्यम से मेंहदी,सिलाई,कढ़ाई,नृत्य,गायन व पाक कला की विशिष्टता को छात्राओं को बताया जायेगा।विद्यालय की नोडल अधिकारी आक्रति गुप्ता ने कहा कि सक्षम व सम्रद्ध राष्ट्र के सृजन हेतु आत्मनिर्भर बालिकाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं।इस शिविर के द्वारा छात्राओं की नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास किये जायेंगे।शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने विद्यालय परिवार के साथ फीता काट कर किया।इस अवसर पर शालिनी चौधरी,अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा, अखिलेश वर्मा, अवधेश वाजपेयी व अतुल सिंह की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन शालनी चौधरी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ