छुट्टी के दौरान घरों खेतो में पेंड लगाने की दिलाई गई शपथ
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर-खमरिया क्षेत्र में सोमवार को सभी स्कूल व कालेजों ने ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया। इस बीच सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण में पेंडो के महत्व के बारे के जानकारी देकर आगामी माह में बरसात के दौरान अधिक से अधिक पेंड लगाने के लिए छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई,जिसको लेकर सभी छात्र छात्राओं ने पर्यावरण बचाने के लिए घरों व खेतो में पेड़ पौधे लगाने का वादा भी किया।
सोमवार को क्षेत्र के सभी निजी स्कूल व कालेजों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया। इस दौरान सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में प्रधानाध्यापक श्रीराम मनवार ने छात्र छात्राओं के समक्ष नई पहल रख अवकाश घोषित करने से पहले पर्यावरण बचाने के लिए पेंडो का कितना महत्व है विषय पर विशेष चर्चा कर सभी छात्र छात्राओं से आगामी माह में बरसात के दौरान घरों व खेतो में पेड़ रोपित करने के लिए शपथ दिलाई। जिसको गंभीरता से लेते हुए सभी छात्र छात्राओं ने अपने घर पर एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करने का वादा किया। इस दौरान कालेज के शिक्षकों ने भी पर्यावरण बचाने के अभियान में शामिल होकर घरों व खेतो में पेड़ रोप कर पर्यावरण बचाओ अभियान जारी रखने की बात कही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ