Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अपने राजनीतिक गुरु बृजभूषण शरण सिंह से आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले करनभूषण

 


गोंडा ।कैसरगंज लोकसभा भाजपा प्रत्याशी करनभूषण सिंह ने अपने पैतृक आवास पर स्थित मंदिर पर घर से निकलने के पहले मत्था टेका और अपने राजनीतिक गुरु और पिता से आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए रवाना हो गये इस दौरान उनके समर्थकों का हूजुम नेता जी करनभूषण जिंदाबाद नारे लगाता दिखा।

जैसा कि मालूम है कि देश की चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद का टिकट अंततः टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करनभूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है। करनभूषण सिंह के प्रत्याशी बनने की घोषणा से ही कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के आवास पर जश्न का माहौल दिखा कैसरगंज सांसद पुत्र करनभूषण सिंह ने नामांकन पूर्व अपने घर से करीब 8:30 से बाहर आये तो समर्थकों ने उन्हे फूल-मालाओं से लाद दिया तथा करनभूषण सिंह बृजभूषण सिंह जिंदाबाद नारे लगाने लगे करन अपने समर्थकों साथ अपने पैतृक आवास मे मौजूद मंदिर जाकर सबसे पहले मत्था टेका मंदिर मे करन भूषण और उनके भतीजे और बेटी भी मौजूद रहे मंदिर से निकल कर वह अपने राजनीतिक गुरु और पिता मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पास पहुचे और पैर छूकर आशीर्वाद लिया और वह नामांकन के लिए निकल पडे इस दौरान जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया स्वागत के दौरान उन्होंने पहेलवान वीर मंदिर जा पहुचे वहा भी पहलवानवीर बाबा का आशीर्वाद लिया ।पहलवान वीर मंदिर बाहर ही जहा भाजपा सांसद इंतजार करते दिखे वही लंबा काफीले मे शामिल लोग उर्जावान से लबरेज दिखे और जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे इस दौरान एमएलसी अवधेश कुमार मंजू सिंह जनार्दन प्रसाद तिवारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा रितिक तिवारी डा संजय दुबे नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह विपुल सिंह भाजपा नेता आलोक तिवारी प्रधान लालजी सिंह रिशू सिंह रिशू श्रीवास्तव जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान रंजीत मौर्या कृष्णा चौहान कुलदीप सिंह जितेन्द्र तिवारी प्रमोद सिंह अनिल सिंह संजय श्रीवास्तव चिंतामणी तिवारी रनवीर सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह प्रधान बहादुरा हरनाम सिंह दौलतपुर प्रधान कृष्ण लाल यादव रग्घू यादव परमहंस सिंह दिवाकर शर्मा सहित हजारो लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे