उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौराहा स्थित गुरुद्वारे में चल रहे रिपेयरिंग कार्य को लेकर एक व्यक्ति द्वारा विवाद के बाद बीच बचाव करने वाले एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। आपको बता दें अतरपुरा चौराहा स्थित गुरुद्वारे में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा था, जिसको लेकर एक व्यक्ति द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था। जिसमें मिंटू कमलजीत सिंह नामक व्यक्ति से आरोपी की हाथापाई हो रही थी, तभी बुजुर्ग इनका बीच बचाव करने पहुंचा तो, आरोपी ने बुजुर्ग पर भी घुसे से वार किया। जिस कारण से 66 वर्षीय बुजुर्ग गिर गया। जिससे उनकी हालत खराब हो गयी, उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। तो वही मृतक के भाई ने सर्वपल सिंह उर्फ प्रिंस नाम के एक व्यक्ति पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाया है। जो पेशे से वकील बताया जा रहा है, तो वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मीडिया से बात करते हुए डीएसपी हापुड़ ने बताया की गुरुद्वारे में किसी कार्य के विरोध को लेकर कुछ विरोध किया जा रहा था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और मृतक व्यक्ति हार्ट का पेशेंट भी बताये जा रहै है, अब तक कि डॉक्टरों की जांच में कोई भी बाहरी इंजरी नहीं दिखाई दी है। जिस कारण से पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत हापुड़ डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि शाम 8:00 बजे थाना हापुड़ नगर के गुरुद्वारे से सूचना प्राप्त हुई कि गुरुद्वारे में निर्माण कर को लेकर विवाद हुआ है। जिसमें धक्का मुखी इत्यादि भी हुई। जिसमें जसपाल सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ