डेस्क:दर्जन भर लड़कों के साथ शादी कर चुकी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दुल्हन ने अब तक अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग लड़कों से शादी किया था। मामले में पुलिस टीम ने तीन महिलाओं सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ पुलिस ने ऐसी दुल्हन का पर्दाफाश किया है जो कुंवारे लड़कों और उनके परिजनों को अपने झांसे में लेकर सभी रीति-रिवाज के साथ शादी रचाती थी, और शादी वाली रात घर के जेवर व नगदी इकट्ठा करके रफू चक्कर हो जाती थी।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों साकेत कॉलोनी में दो लड़कों को शादी हुई थी। दोनों दुल्हन शादी की एक रात रुक कर घर में रखे नगदी व जेवर लेकर फरार हो गई थी। मामले में दूल्हे पक्ष के पीड़ितों ने क्वार्सी पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
मोहल्ले में हुई थी दोहरी ठगी
बताया जाता है कि 14 मई को साकेत कॉलोनी चंपा बिहार के रहने वाले मानव बंसल का विवाह खुर्जा की रहने वाली नेहा के साथ संपन्न हुआ था । शादी के एक दिन बाद नेहा का भाई उसे ससुराल से विदा कर ले गया था। इसके बाद भाई-बहन सहित परिवार वालों का मोबाइल बंद आने लगा। उधर दुल्हन के विदाई के बाद घर वालों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। घर में रखी हुई नगदी और कीमती जेवर गायब थे। यह बात पूरे मोहल्ले में धीरे-धीरे करके फैल गई। इसी दौरान मानव बंसल को पता चला कि उसी के मोहल्ले का रहने वाला दिनेश भी ऐसे ही घटना का शिकार हुआ है। 16 मई को दिनेश का विवाह पूजा के साथ हुआ था। 17 मई को बाजार घूमने के बहाने पूजा घर से बाहर निकल पड़ी। इसके बाद वह लौट कर घर नहीं पहुंची।
3 महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार
दूल्हे पक्ष के शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद क्वार्सी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस टीम ने फेक शादी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया। शादी में दुल्हन बनने वाली तीन महिलाएं भी गिरफ्तार हुई।
बुलंदशहर के निकले आरोपी
पुलिस टीम ने बुलंदशहर जनपद अंतर्गत रामघाट थाना क्षेत्र के जरगवां गांव के रहने वाले प्रदीप शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, खुर्जा थाना क्षेत्र के सौदा हबीबपुर गांव के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू पुत्र अतर सिंह, खुर्जा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलिया गांव के रहने वाले संजू पुत्र निरंजन और क्वार्सी के जाकिर नगर रहने वाले दानिश पुत्र चमन को गिरफ्तार किया है।
महिला आरोपी
पुलिस ने दुल्हन बनने वाली तीन महिलाओं में बुलंदशहर के सौदा हबीबपुर के रहने वाले राजकुमार उर्फ राजू की पत्नी पूजा, जरगवां की रहने वाली कमलेश पत्नी प्रदीप शर्मा और क्वार्सी थाना क्षेत्र के ज़ाकिर नगर के रहने वाले दानिश की पत्नी अनम उर्फ मेहविश उर्फ नेहा उर्फ सिमरन को महरावल स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया था।
लूट का सामान बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट के सामान में दो मोती के हार, एक गले का हार, झुमकी, अंगूठी, मंगलसूत्र, कान कुंडल, कान की बाली, पांव की बिछिया, जनानी घड़ी, कान के टप्स, नींद की गोलियां, सात मोबाइल 27200 नगद बरामद किया है।
अलग अलग राज्य में करते थे ठगी
वही इस बाबत एएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नव विवाहित नगदी और जेवर लेकर गायब हो गई है,मामले में मुकदमा दर्ज करके दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी दस से बारह घटना को अंजाम दे चुके है, राजस्थान, मेरठ आदि शहरों में अब तक ऐसे वारदात को अंजाम दे चुके हैं। यह लोग अलग अलग पहचान बना कर एक नई शादी करते थे। आरोपियों से अभी भी पूछताछ जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ