श्याम कृष्ण त्रिपाठी
गोण्डा। जिले में समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव 18 मई को जिले मे रोड शो कर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाने का काम करेंगी जानकारी दूरभाष पर युव सपा नेता सूरज सिंह ने पुष्टि की है ।
लोकसभा चुनावों मे मतदान का समय. नजदीक आते ही सभी दलों के बडे नेताओं का जिले मे जमवाडा हो रहा है इसी कडी सपा की सांसद डिंपल यादव 18 मई को रोड शो होना है। डिंपल यादव करीब साढ़े 3 घंटे के अंदर 25 किमी का रोड शो करेंगी। इस दौरान पुलिस लाइन से धानेपुर के बीच 12 जगह स्वागत की तैयारी चल रही है। रोड शो में शामिल होने के लिए डिंपल यादव हेलीकॉप्टर से 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगी। अब समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रेया वर्मा के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पार्टी की स्टार प्रचारक डिंपल यादव 18 मई को गोंडा आ रही हैं। डिंपल यादव पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में 20 से 25 किमी लंबी रोड शो कर उनके पक्ष में मतदान की अपील करेंगी। डिंपल का रोड शो शहर के अंबेडकर चौराहे से प्रारंभ होगा और सोनी गुमटी रेलवे क्रांसिंग होते हुए सालपुर बाजार, सोनवरसा व बग्गीरोड होते हुए धानेपुर पहुंचेगा। इस रोज शो में वह पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील करेंगी। इस रोड शो को लिए समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा है।जानकारी युवा सपा नेता सूरज सिंह ने दूरभाष पर पुष्टि की है उन्होंने बताया कि डिंपल के आगमन से पार्टी सहित गठबंधन के प्रत्याशियों को बल मिलेगा वही जनपद के मतदाताओं का रुझान भी बढेगा पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रोग शो को सफल बनाने मे जुट गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ