Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

काशी के महाराज परिवार संग गाजी मिया के दरगाह नंगे पैर पहुंचकर लगाई हाजरी




सलमान असलम 

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच स्थित है कौमी एकता की प्रतीक हज़रत सैय्यद सालार मसऊद ग़ाज़ी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह जँहा सर्व धर्म के लोग पहुचते है और अपनी अकीदत आस्था पेश करते है इस वक्त ग़ाज़ी मियाँ की दरगाह पर विश्व प्रसिद्ध जेठ मेला 2024 की धूम है और मेले की तैयारियां जोरों से जारी हैं ।

बता दें कि ग़ाज़ीमियाँ की दरगाह पर इस वर्ष 30 मई 2024 को जेठ मेले का उद्घाटन होगा और 2 जून को ख़ास रविवार है जिस दिन ग़ाज़ीमियाँ की दरगाह पर देश के अलग अलग राज्यों से प्रदेश के अलग अलग जनपदों से लाखों की तादाद में ज़ायरीन हज़ारो बरातें लेकर पहुचेंगे।

ग़ाज़ीमियाँ से मुहब्बत व आस्था रखने वालों में सर्व धर्म के लोग शामिल है ऐसे में जब ग़ाज़ीमियाँ की दरगाह पर काशी के महाराज विनय शंकर शास्त्री परिवार संग नंगे पैर पहुचे तो चर्चा का विषय बन गए,,,बता दें कि विनय शंकर शास्त्री काशी वाराणसी के रहने वाले है जब वो ग़ाज़ीमियाँ की दरगाह पहुचे तो उन्होनें बताया कि वो हर वर्ष मेले में आते है इसके अलावा जब भी मौका मिलता है आते है और आज भी परिवार संग आएं है ग़ाज़ीमियाँ में दर्शन करने आगे उन्होंने बताया कि ग़ाज़ी सरकार हर मंज़िल को पूरा करते है और ग़ाज़ीमियाँ मियाँ कितनी आस्था है बता नही सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे