डेस्क:दूल्हे को शादी में उपहार स्वरूप मिलने वाली वैगन आर कार नही पसंद है। वधू पक्ष वाले गृहस्थी के सामानों सहित ढेर सारे उपहारों के साथ उसे वैगन आर कार दे रहे थे, इस लिए दूल्हा नाराज हो गया, उसने बारात लाने से इनकार कर दिया। यह जानकारी वधू पक्ष को मिलते ही पांव तले जमीन खिसक गई। दुल्हन फूट फूट कर रोने लगी।
यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद अंतर्गत रसूलपुर दभेडी में देखने को मिला है।यहां लालची दूल्हे ने बारात लेकर आने से इनकार कर दिया है।
शादी की तैयारी पूरी
बारात आने से पहले वधू पक्ष ने शादी की सारी रस्में पूरी करके आने वाले बारातियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किया था। भोजन आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त थी। वधू पक्ष के सारे रिश्ते नातेदार मौजूद थे, बस दूल्हे के बारात लेकर आने का इंतजार था।
क्रेटा कार की मांग
दरअसल शादी से पहले चित्तोडा के रहने वाले दूल्हे अमीर आलम ने शादी में क्रेटा कार की मांग की थी, तब वधू पक्ष ने बताया था कि वे पहले ही अपनी बेटी को कार देने का मन बनाए है। वे उसे कार देंगे।इस बात पर शादी मंजूर हुई और नियत समय पर बारात के आने की प्रतीक्षा होने लगी।
दूल्हे ने बारात लाने से किया इंकार
दूल्हे के यहां भी शादी की सारी रस्में निभाई गई, विवाह की सभी तैयारियां चल रही थी। बाराती सज धज कर बारात निकलने के लिए तैयार थे। इस दौरान किसी के माध्यम से दूल्हे को पता चला कि उसके ससुराल में उसे क्रेटा कार नही बल्कि वैगन आर कार मिलना है। वधू पक्ष वाले वैगन आर कार मंगवा कर खड़ा किए है। इस बात से दूल्हा नाराज हो गया। उसने घोड़ी चढ़ने से इनकार कर दिया।
सरकारी कर्मचारी है दूल्हा
बताया जाता है कि बारात लेकर आने वाला दूल्हा सरकारी नौकरी करता है। इसी सरकारी नौकरी के कारण से वह दहेज में क्रेटा कार की मांग कर रहा था।
फूट फूट कर रोई दुल्हन
दुल्हन ने शादी से पहले अपने दूल्हे को लेकर तमाम अरमान सजाए थे, जो दूल्हे के लालच के चलते पर भर में ढेर हो गई। दूल्हे के शादी करने से इंकार करने पर दुल्हन फूट फूट कर रोई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दर्ज होगा मुकदमा
बताया जाता है, दूल्हे के शादी से इंकार करने के कारण से वधू पक्ष दूल्हे के खिलाफ दहेज से संबंधित आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ