पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:खेत देखने गया युवक करंट के चपेट में आने से झुलस गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने करंट से झुलसे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत को घोषित कर दिया। युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने आरोपी किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार के सुबह नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लीपुर गांव के मजरे रामपुर गांव में रहने वाले 45 वर्षीय दीप नारायण पान्डेय पुत्र शिवप्रसाद पाण्डेय अपना खेत देखने के लिए गए हुए थे। शिव प्रसाद के खेत के बगल बल्लीपुर गांव के मजरे गुदरहनपुरवा के रहने वाले राजकरण साहू पुत्र राम लखन साहू का खेत है। घुमंतू जानवरों से खेत की सुरक्षा के लिए राजकरण ने अपने गन्ने के खेत के किनारे कंटीला तार दौड़ा रखा है, जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी। कटीले तार में विद्युत के प्रवाहित होने की बात से अंजान दीप नारायण ने अपने खेत में जाने के दौरान कटीले तार को पकड़ लिया। जिससे वह करंट के चपेट में आ गया। सुबह खेत की तरफ निकले लोगों ने देखा कि दीप नारायण खेत के पास झुलस कर पड़ा हुआ है। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की सूचना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
मामले में मृतक के पिता शिवप्रसाद पांडे ने नवाबगंज पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उनके खेत के बगल राजकरण साहू का खेत है, जिसमें गन्ना बुवाई किया हुआ है। खेत के किनारे लापरवाही पूर्वक कटीला तार लगा कर उसमें विद्युत सप्लाई दिया गया था। सुबह अपना खेत देखने दीप नारायण गया हुआ था। जहां राजकरण के खेत में लगे विद्युत तार के चपेट में आने से मौत हो गई है।
इस बाबत नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि मृतक के पिता की शिकायती पत्र पर आरोपी राजकरण साहू के खिलाफ गैरइरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ