Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गांजर की बेटी ने (सीयूईटी) प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम,परिवार में खुशी का माहौल,बधाई देने वालो का लगा तांता



देश में 413 वां स्थान हासिल कर आईआईएमसी दिल्ली में अपना सपना करेगी पूरा

कमलेश

खमरिया खीरी:गांजर क्षेत्र के मोहम्दापुर गांव में किसान की बेटी ने प्रारंभिक शिक्षा गांव में प्राप्त कर एक महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में आईआईएमसी दिल्ली परिसर में पढ़कर देश समेत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की अलग पहचान बनाने का सपना संजोकर लखनऊ में शिक्षा प्राप्त कर रही दिव्या कटियार ने सीईयूटी(पीजी)इंग्लिश प्रवेश परीक्षा में 413 वां स्थान हासिल कर गांजर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। इस क्षेत्र में यह पहली ऐसी छात्रा है, जो कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर यहाँ तक पहुचीं। जिसकी जानकारी होते ही परिवार में जहां खुशी का माहौल व्याप्त है,वही तमाम स्थानों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ईसानगर क्षेत्र के मोहम्दापुर गांव के किसान वीरेंद्र कटियार की बेटी दिव्या कटियार ने बीते दिनों हुई सीईयूटी (पीजी) इंग्लिश प्रवेश परीक्षा पास कर पूरे भारत मे 413वां स्थान हासिल कर गांजर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया,परीक्षा का रिजल्ट आने पर जैसे ही दिव्या को इसकी जानकारी हुई तो वह खुशी से झूम उठी। उसने यह खुशी सबसे पहले अपने माता पिता भाई बहनों से साझा कर उन्हें बताया कि उसका जो सपना था कि इंडियन इंस्टीयूट एंड मास कम्युनिकेशन दिल्ली परिसर में रहकर कुछ नया करने का वह पूरा होने जा रहा है। इस बात पर दिव्या कटियार ने राष्ट्रीय सहारा से बातचीत के दौरान बताया कि वह वर्तमान में लखनऊ में पढ़ाई कर रही है,यूजी कोर्स: पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक सीयूईटी अखिल भारतीय रैंक {आईआईएमसी} - 413* काउंसलिंग के पहले दौर और सूची में आईआईएमसी दिल्ली में स्वीकार कर लिया गया है। अब वह अंग्रेजी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने जा रही है। यहाँ तक पहुचने के लिए उसने कड़ी मेहतन की है, जिसमें उसके माता पिता व भाई बहनों का अहम योगदान है।

महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में आई आईएमसी दिल्ली में पढ़ने का था सपना

दिव्या का सपना था कि वह महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में आईआईएमसी दिल्ली परिसर में पढ़ाई कर वैश्विक स्तर पर भारत की कहानी बदल कर एक नई पहचान देने की है जिसके बारे में उसने बताया कि एक महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में (आईआईएमसी) विशेष रूप से मुख्य परिसर यानी दिल्ली परिसर में पढ़ना हमेशा उसका सपना रहा है। वह हमेशा वहां रहने व उसे सर्वोत्तम नैतिक मूल्यों की शिक्षा व अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करने वाले अपने माता-पिता और भाई-बहनों का शुक्रगुजार हूं। 

फेमस पत्रकार पालकी शर्मा से प्रभावित होकर इस क्षेत्र में रखा कदम

दिव्या देश की जानीमानी पत्रकार पालकी शर्मा से प्रभावित होकर इस क्षेत्र में आई। जिसके लिए उसका माता पिता व भाई बहनों ने भी जमकर सहयोग कर उसे प्रेरित भी किया। इस सम्बंध में दिव्या ने कहा कि मैं आदरणीय पालकी शर्मा की तरह एक पत्रकार बनना चाहती हूं, क्योंकि मैं भी वैश्विक स्तर पर भारत की कहानी बदलना चाहती हूँ,अपने उस सपने के लिए। दिव्या ने जूनियर हाईस्कूल तक की पढ़ाई गाँव मे रहकर क़स्बा खमरिया के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज से पूरी कर लखनऊ गई जहां बीएन गर्ल्स एकेडमी से उन्होंने हाईस्कूल व आईटी इण्टरमीडिएट कालेज से प्रथम डिवीजन में इण्टर की परीक्षा पास की। उसके बाद आगे की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी के  जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स शुरू किया जहां उसका फाइनल वर्ष है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे