Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तीन की मौत: कार में कंटेनर की ठोकर लगने के बाद एक दूसरे से टकराई सात गाड़ियां



अलीम खान

अमेठी:तेज रफ्तार के कंटेनर ने तीन लोगों की जान ले ली। सड़क हादसे में एक के बाद एक सात गाड़ियां एक दूसरे से टकराई, जिससे गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद के करौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में तीन किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नटौली गांव का रहने वाला परिवार दर्शन करने के लिए देवा शरीफ गया हुआ था। वापस लौट के दौरान रास्ते में कमरौली थाना के पास एक कंटेनर ने कार सवार को ठोकर मार दिया। जिससे चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हादसे में छः अन्य गाड़ियां चपेट में आ गई, जिससे अन्य गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। भीषण सड़क हादसा होते ही अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। दुर्घटना में घायल हुए 11 वर्षीय अदनान पुत्र जुल्फिकार, 13 वर्षीय फातिमा पुत्री शकील, 14 वर्षीय आफरीन पुत्री मंजूर और 8 वर्षीय फारिज पुत्र बबलू को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अदनान, फातिमा और आफरीन को मृत घोषित कर दिया। वही फारिज का इलाज अभी जारी है।

अन्य गाड़ियों में सवार आरिफ, ताजिया खान, अख्तर, लारेफ़ खान और साजिद को भी चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक किशोर और दो किशोरी को मृत घोषित कर दिया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक कंटेनर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। कंटेनर चालक की तलाश की जा रही है। हादसे में मृत हुए तीन मासूम के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे