Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गांव में निर्माण कार्य शुरू: ग्रामीणों ने कहा था काम पूरा नहीं तो होगा मतदान बहिष्कार



पं श्यामत्रिपाठी / बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा)। क्षेत्र के दत्तनगर गांव के डीहा मजरे के ग्रामीणों ने गांव की एक सड़क के अधूरे निर्माण से आजिज होकर सामूहिक रूप से हाथों में काम नहीं तो वोट नहीं लिखे पोस्टर लहराते हुए प्रदर्शन कर  मतदान बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया था मतदान बहिष्कार की सूचना पर मौके पर आये नायब तहसीलदार रंजन वर्मा के प्रयासो से जहा सडक का काम शुरु हुआ। वही गांव के लोगों ने नायब को धन्यावाद दिया तथा अपना मतदान बहिष्कार वापस लिया है । 

 देश और प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज के गांव दत्तनगर के डीहा मजरा के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का फैसला किया था। गांव के लोगों का कहना है कि उनके मजरे में जाने के लिए एक सड़क मार्ग है जिसका निर्माण कार्य आज तक अधूरा था लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा लगाए गए सीआईबी बोर्ड पर लिखा है कि करीब 17 लाख की लागत से सड़क का कार्य पूरा हो चुका है। इस सड़क का निर्माण जिला पंचायत निधि से किया गया है। पर अभी तक जल निकास के लिए पुलिया तक नहीं डाली गई है। अब आलम यह है कि जो सड़क बनी भी थी वो भी टूट चुकी है। यह सड़क प्राथमिक विद्यालय से होकर गुजरती है लेकिन यदि इस पर हल्की बारिश हो जाये तो लोगों आवागमन दुष्कर हो जाता है। गांव वालों ने बताया कि कई बार अधिकारियों से इस समस्या के समाधान के लिए लिखित और मौखिक रूप से भी कहा गया लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस तरफ निगाह नहीं फेरी। 

बुधवार को गांव के इंद्रसेन सिंह, हरिभान दत्त सिंह, राजन, प्रमोद, मनजीत, अजय, शंभू नाथ, गोविंद, आशुतोष, रघुनन्दन, विजय, विनय, गजेंद्र, विवेक, सुरेंद्र सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अपने हाथों में वोट नहीं तो काम नहीं, मतदान बहिष्कार जैसे नारे लिखे पोस्टर लहराते हुए प्रदर्शन किया और मतदान बहिष्कार करने की बात कही थी मतदान बहिष्कार की सूचना पर नायब तहसीलदार रंजन वर्मा आये और लोगों को समझाकर मतदान बहिष्कार खत्म कराया । वही गुरुवार को सरकारी मशीनरी और रंजन वर्मा ने गांव की इस अधूरी सडक के निर्माण शुरु करा दिया है गांव के लोगों ने क्राइम जंक्शन को जहा धन्यवाद दिया वही नायब के प्रयासो की सराहना करते नजर आये। नायब तहसीलदार रंजन वर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई है संबधित से वार्ता कर अधूरी सडक और पुलिया का निर्माण शुरु करा दिया गया है। गांव के रहने वाले सभी लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे