Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छपिया पुलिस से मुठभेड़: प्राचार्य का हत्यारोपी गिरफ्तार



गोंडा:हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए देर रात मुखबिर खास के सूचना पर छपिया संयुक्त टीम ने बगही बगिया के पास घेराबन्दी की, खुद को पुलिस के गिरफ्त में फंसता देख आरोपी ने पुलिस के ऊपर एक के बाद एक तीन बार फायर झोंक दिया। अपने बचाव में जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने आरोपी से मुठभेड़ किया। पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। 



किस मामले में वांछित था आरोपी 

बता दे की छपिया क्षेत्र के ग्राम चान्दारती में तीन चार मार्च की रात अपने मामा के घर आए प्राचार्य दिनेश यादव को सोते समय सिर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतक के मामा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर नामजद अजय वर्मा व राज सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस एक आरोपी के तलाश में लगी हुई थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर गायब रहता था। आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर होते देख पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया था।

मुठभेड़ में गिरफ्तार

बृहस्पतिवार के रात 9 बजे मुखबिर खास की सूचना पर

 छपिया थाना पुलिस, उमरीबेगमगंज व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आरोपी अजय वर्मा की गिरफ्तारी के लिए बगही बगिया के पास घेराबन्दी की थी। खुद को पुलिस के घेराबंदी में देख कर आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया, फिलहाल आरोपी के गोली से पुलिस के जवानों ने अपना बचाव किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया। छपिया थाना क्षेत्र के सिसहनी गांव में रहने वाले हत्यारोपी अजय वर्मा पुत्र जोखू वर्मा को हिरासत में लेकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में भर्ती कराया गया। 

बरामदगी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस, एक लाल रंग की सीटी 100 बजाज मोटरसाइकिल बरामद किया है।

आपराधक से पुराना नाता

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या आरोपी जोखू वर्मा का आपराध से पुराना नाता है, उसके खिलाफ पड़ोसी जनपद बस्ती के गौर थाना और पैकोलिया थाना,परसुरामपुर, हरैया थाना में चोरी आदि के मुकदमे दर्ज हैं। वही आरोपी पैकोलिया पुलिस में यूपी गैंगस्टर एक्ट का भी आरोपी है। जबकि गोंडा के छपिया पुलिस में आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, चोरी, छिनैती, लूट से संबंधित चार अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। 

गिरफ्तारी में शामिल टीम

आरोपी के गिरफ्तारी में छपिया थानाध्यक्ष कृष्णगोपाल राय मय टीम,उमरीबेगमगंज थानाध्यक्ष संजीव वर्मा मय टीम, स्वाट प्रभारी सर्वजीत गुप्ता मय टीम,साइबर प्रभारी शादाब आलम मय टीम,सर्विलास प्रभारी सुनील कुमार सिंह मय टीम शामिल रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे