ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भीषण गर्मी में हाई टेंशन लाइन का विद्युत पोल टूटने से तीन मजरों की दो हजार आबादी प्रभावित है। लोगों नें शीघ्र आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है।
करनैलगंज-परसपुर मार्ग पर अमन कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर के सामने स्थित 11 हजार की विद्युत लाइन का पोल सोमवार को मौरंग लदे डंपर की टक्कर से टूट गया। पोल टूटने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इससे नगर क्षेत्र के कंजर पुरवा, रविदास नगर व गोसाईं पुरवा की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। तीन दिन बीतने के बाद भी अब तक पोल व लाइन की मरम्मत करा आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है। इससे दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। क्षेत्र के संतोष गुप्ता, शिवा जी शर्मा, झब्बर गुप्ता, मोनई, मोहम्मद आरिफ, झब्बर, जहीर व बब्बन चौरसिया ने इसकी शिकायत भी बिजली विभाग में की है। लेकिन पोल सही करा व लाइन की मरम्मत करा आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है। उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायण भारतीय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पोल मंगवाया गया है जल्द ही लाइन की मरम्मत करा आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ